सार
यूपी विधासनभा चुनाव के सातों चरण सोमवार को संपन्न हो चुके है। वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद उत्तर प्रेदश सरकार में मंत्री सिद्दार्थ नाथ सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि लोगों ने जाति की राजनीति के ऊपर उठकर वोट किया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) के सभी चरणों के लिए मतदान हो चुका है। राज्य में सोमवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं। वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद सभी राजनीतिक दलों में खलबली मची है। सभी पार्टी के नेता इन आंकड़ों पर अपनी-2 प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने खुशी जताते हुए बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस प्रकार का एग्जिट पोल मिला है, लोगों ने जाति की राजनीति के ऊपर उठकर वोट किया है। जाति की राजनीति में स्थानीय पार्टियों को फायदा होता है।
कांग्रेस की वहीं सीट बच जाएं तो होगी बड़ी बात
मीडिया से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ नाथ सिंह से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सीटों को लेकर प्रश्न किए जाने पर कहते है कि कांग्रेस के बारे में क्या कहें, उनकी गिनती की कुछ सीटें थीं, वही बच जाएं तो बहुत बड़ी बात होगी।
एग्जिट पोल्स द्वारा दिखाई गई तस्वीरें है अविश्वसनीय
एग्जिट पोल पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने मंगलवार सुबह एग्जिट पोल्स को खारिज करते हुए इन्हें भ्रामक और अविश्वसनीय बताया। उन्होंने भरोसा जताया कि सपा गठबंधन पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है। शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को भरोसा देते हुए ट्वीट किया कि एग्जिट पोल्स द्वारा दिखाई जा रही तस्वीर आभासी, भ्रामक और अविश्वसनीय है। जनता इसके पीछे की मंशा को बहुत अच्छे से समझ रही है। समाजवादी गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा रहा है। प्रत्याशी व कार्यकर्ता मतगणना तक सतर्क व सक्रिय रहें। निश्चय ही सफलता आपकी राह देख रही है।
यूपी में है डर का माहौल- जयंत चौधरी
आरएलडी प्रमुख जयंत एग्जिट पोल को लेकर कहते है कि इन पोल्स से अलग नतीजे होंगे। प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनेगी। यूपी में डर का माहौल है, जो किसी मतदाता की पसंद के बारे में पूछे जाने पर उसके जवाब को प्रभावित कर सकता है। यहां तक कि अगर किसी ने हमें (सपा-रालोद) वोट दिया है, तो वे डर के मारे बीजेपी कह सकते हैं।
अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल ने एग्जिट पोल पर तोड़ी चुप्पी, कहा- दिखाई गई तस्वीरें है अविश्वसनीय