Amitabh Bachchan Photos -

348 Stories

TV पर बार-बार 'सूर्यवंशम' देख परेशान हुआ शख्स, चैनल को पत्र लिखकर मांगा इन सवालों का जवाब

Jan 18 2023, 06:28 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशम' (Sooryavansham) टीवी पर बार-बार आती है। खासकर सेट मैक्स पर फिल्म का बार-बार प्रसारण चर्चा का विषय बना रहता है। यहां तक कि इसके बार-बार रिपिटेशन से लोग इस कदर परेशान हो चुके हैं कि अब वे चैनल से इसके प्रसारण पर रोक लगाने की मांग तक करने लगे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया एक आवेदन पत्र वायरल हो रहा है, जो सेट मैक्स चैनल के नाम लिखा गया है। इसमें फिल्म का टेलीकास्ट रोकने की गुहार लगाई गई है। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए सेट मैक्स को भेजे गए इस लेटर में क्या लिखा गया है....

More Trending News

Top Stories