- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 300 करोड़ी जिस फिल्म के लिए आमिर खान ने बदला हुलिया, साथ थे 2 सुपरस्टार्स फिर भी हुई FLOP
300 करोड़ी जिस फिल्म के लिए आमिर खान ने बदला हुलिया, साथ थे 2 सुपरस्टार्स फिर भी हुई FLOP
एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की रिलीज को 5 साल पूरे हो गए हैं। 2018 में आई इस फिल्म को इंडस्ट्री की महंगी फिल्मों में से एक माना गया था। 300 करोड़ के बजट की इस को बनाने में 2 साल लगे थे।
| Published : Nov 08 2023, 07:25 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
2018 में आई आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की रिलीज को 5 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी लीड रोल में थे।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान अमिताभ बच्चन और आमिर खान की साथ में पहली फिल्म थी। हालांकि, दोनों सुपरस्टार भी इस फिल्म डिजास्टर होने से नहीं बचा सके।
आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य ने फिल्म को 300 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने 173 करोड़ का बिजनेस किया था।
आमिर खान ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए अपना पूरा हुलिया ही बदल दिया था। उन्होंने अपने बाल बढ़ाए थे, साथ ही नाक तक छिदवाई थी। लेकिन उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया और फिल्म फेल हो गई।
बता दें कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में अमिताभ बच्चन के लिए मेटल के कॉस्ट्यूम बनाए गए थे, लेकिन इनके वजन से बिग बी की गर्दन और पीठ में दर्द होने के कारण बाद में इन्हें लेदर से रिप्लेस किया गया था।
यशराज फिल्म्स के बैन तले बनी फिल्म फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान इंडियन हिस्ट्री की पहली ऐसी फिल्म है, जिसे कम्यूटर पर नहीं बल्कि थिएटर की स्क्रीन पर एडिट किया गया था।
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का बजट 300 करोड़ रुपए था। इसे यशराज बैनर की सबसे महंगी फिल्म बताया गया था। VFX, सेट डिजाइनिंग पर मेकर्स ने काफी पैसा खर्च किया था।
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की थाईलैंड के कोह पोडा द्वीप की एक गुफा में शूटिंग हुई थी, जिसे अमिताभ बच्चन के छुपने की जगह के रूप में दिखाया गया था। इस जगह तक पहुंचने के लिए बिग बी को पालकी में बैठाकर पहुंचाया जाता था।
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए देश और विदेश से टेटल 45 स्टंट परफॉर्मर, बॉडी डबल, एक्शन डायरेक्टर्स और फाइट कोरियोग्राफर्स को हायर किया गया था। फातिमा सना शेख को तलवारबाजी, घुड़सवारी और भालों से लड़ाई के लिए चार महीने तक ट्रेनिंग दी गई थी।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए 18 वीं सदी के भारत का सेट बनाया गया था। सबसे ज्यादा खर्च फिल्म के एक्शन पर किया गया था। फिल्म को माल्टा, बैंकॉक, जोधपुर और गोवा की लोकेशनों पर शूट किया गया था।
ये भी पढ़ें...
भयानक हैं Tiger 3 में सलमान खान-कैटरीना कैफ के एक्शन, बना डाला रिकॉर्ड
साउथ के इस सुपरस्टार की इन 5 फिल्मों का धमाका देखने करना होगा इंतजार