SRK-रणवीर को छोड़ हर एक्टर संग दीपिका की पहली फिल्म रही फ्लॉप, 5 ने तो दोबारा साथ काम ही नहीं किया
Jan 05 2023, 07:31 AM ISTएंटरटेनमेंट डेस्क. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 36 साल की हो गई हैं। 5 जनवरी 1986 को उनका जन्म डेनमार्क के कोपेनहेगन में हुआ था। जब दीपिका महज एक साल की थीं, तब उनका परिवार बेंगलुरु शिफ्ट हो गया था, तब से वे वहीं रह रही हैं। दीपिका पहले मॉडल थीं और फिर एक्ट्रेस बनीं। उन्होंने 2007 डायरेक्टर फराह की शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) स्टारर 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो सुपरहिट रही थी। इसके 6 साल बाद 2013 में दीपिका ने शाहरुख़ के साथ फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की वह ब्लॉकबस्टर रही और 2014 में वे उनके साथ 'हैप्पी न्यू ईयर' में भी दिखीं, जो सुपरहिट रही। अब 9 साल बाद वे शाहरुख़ के साथ 'पठान'(Pathaan) कर रही हैं, जो 25 जनवरी को रिलीज होगी। हर बार की तरह इस बार दीपिका शाहरुख़ के लिए लकी रहती हैं या नहीं, यह देखने वाली बात होगी। क्योंकि बैक टू बैक 2 फ्लॉप (जब हैरी मेट सेजल और जीरो) और चार साल के गेप के बाद SRK पर्दे पर लौट रहे हैं। वैसे अगर दीपिका का करियर देखें तो 10 ऐसे एक्टर्स हैं, जिनके लिए दीपिका खुशकिस्मत नहीं रही हैं। कम से कम पहली बार में तो बिल्कुल नहीं। इनमें 5 तो ऐसे हैं, जो दोबारा कभी किसी फिल्म में दीपिका के साथ दिखाई ही नहीं दिए। नीचे स्लाइड्स में इन 10 एक्टर्स पर डालिए एक नजर...