- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- लोहड़ी के लिए एकदम परफेक्ट है दीपिका पादुकोण के यह 5 इंडियन लुक्स, आप भी कर सकते हैं रीक्रिएट
लोहड़ी के लिए एकदम परफेक्ट है दीपिका पादुकोण के यह 5 इंडियन लुक्स, आप भी कर सकते हैं रीक्रिएट
- FB
- TW
- Linkdin
उत्तर भारत और पंजाब में लोहड़ी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, जो हर साल 13 जनवरी को बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट होता है। इस दौरान महिलाएं तरह-तरह के परिधान पहनती हैं और गिद्दा करती हैं। ऐसे में लोहड़ी पर आप दीपिका पादुकोण से स्टाइल इंस्पिरेशन ले सकते हैं। हाल ही में दीपिका polka-dot रेड और व्हाइट कलर का लुज कुर्ता और लाइट ब्राउन कलर का प्लाजो पैंट पहनी नजर आई थी। इस तरह का लुक आप भी लोहड़ी पर ट्राई कर सकते हैं।
अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और यह आपकी पहली लोहड़ी है, तो आप इस पर इस तरीके का मेहरून रंग का लॉन्ग कुर्ता और प्लाजो पैंट कैरी कर सकती हैं। दीपिका ने शादी के बाद अमृतसर के गोल्डन टेंपल में इसी तरह की ड्रेस पहनकर मत्था टेका था।
गुलाबी रंग की ड्रेस हमेशा ही लड़कियों पर खूब अच्छी लगती है। ऐसे में लोहड़ी पर आप गुलाबी रंग का हल्का वर्क किया कुर्ता व्हाइट पजामा या लेगिंग्स के साथ पहन सकते हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए जुड़ा बनाकर कानों में लंबे-लंबे इयररिंग्स कैरी कर सकते हैं।
वेलवेट का चलन इन दिनों खूब इन में है। ऐसे में आप दीपिका पादुकोण से इंस्पिरेशन लेकर इस तरीके से मस्टर्ड कलर का बॉर्डर वाला सिंपल सा वेलवेट का सूट कैरी कर सकते इसके साथ जॉर्जेट या शिफॉन की चुन्नी एकदम परफेक्ट लगेगी।
लोहड़ी के मौके पर अगर आप कुछ एलिगेंट और स्टाइलिश कैरी करना चाहते हैं, तो इस तरीके से बंद गले का फुल स्लीव्स लॉन्ग कुर्ता और पजामा पहन सकते हैं। इसके साथ जॉर्जेट, शिफॉन की लाइटवेट चुन्नी कैरी करें और बालों में जुड़ा बनाकर अपने लुक को एकदम सिंपल रख सकते हैं।
और पढ़ें: 2023: SRK-दीपिका से कार्तिक-कियारा तक, फिर साथ दिखेंगी 7 HIT जोड़ियां, 2 ने दी सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्ट
कहीं 'ब्रा' को ब्लर कराया तो कहीं SEX सीन कराया छोटा, जब 16 बार फिल्मों पर चली सेंसर की कैंची