सार
वर्ल्ड डेस्क। अमेरिका के सेंट्रल न्यू ऑर्लीन्स में बुधवार सुबह एक हमलावर ने भीड़ में गाड़ी घुसा दी। इसके बाद उसने गोलीबारी की। घटना बुधवार सुबह (स्थानीय समय अनुसार) की है। 15 लोगों के मारे जाने और 30 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
लोगों को कुचलने के बाद हमलावर ने की गोलीबारी
यह घटना सुबह लगभग 3.15 बजे बॉर्बन स्ट्रीट और इबरविले के चौराहे पर घटित हुई। यह इलाका अपनी नाइट लाइफ के चलते जाना जाता है। नए साल के अवसर पर यहां काफी भीड़भाड़ थी। उसी समय एक हमलावर बेहद तेज रफ्तार से सफेद रंग की पिकअप ट्रक लेकर आया और भीड़ में घुसा दी। लोगों को कुचलने के बाद वह गाड़ी से बाहर आया और गोलीबारी करने लगा। सीबीएस न्यूज द्वारा बताए गए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने संदिग्ध के साथ गोलीबारी की।
घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। इनमें पुलिस की बहुत सी गाड़ियों को मौके पर देखा जा सकता है। कई एम्बुलेंस भी बुलाई गईं थीं। बीबीसी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ऐनी किर्कपैट्रिक ने कहा कि ड्राइवर अधिक से अधिक लोगों को मारने पर तुला हुआ था। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) मामले की जांच करेगा। नए साल के अवसर लोगों के जुटने के चलते इलाके में पुलिस के 300 अधिकारियों को तैनात किया गया था। इसके बाद भी हमलावर ने बैरिकेड्स पार कर लिया।
यह भी पढ़ें- New Orleans Attack: चश्मदीद बोले- पहले टक्कर की आवाजें सुनीं, फिर चली गोलियां
हताहतों की सही संख्या की अभी पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि हजारों लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पास के बॉर्बन स्ट्रीट पर जमा हुए थे। पुलिस ने लोगों से फिलहाल इस क्षेत्र में यात्रा करने से बचने के लिए कहा है।