Madhya Pradesh Election 2023: CM शिवराज सिंह चौहान का भीड़ भरा रोड शो में कांग्रेस और कमल नाथ पर पलटवार- 'करप्शन, क्राइम और कमीशन के मॉडल हैं कमलनाथ'
Nov 02 2023, 11:00 PM ISTमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धुंआधार प्रचार जारी, कांग्रेस और कमल नाथ पर पलटवार करते हुए कहा- 'न तो दिग्विजय सिंह मिस्टर बंटाढार प्रदेश का भला कर सकते हैं, न ही कमल नाथ भला करेंगे'।