Madhya Pradesh Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में रोड शो कर जनसभाओं को किया संबोधित
Oct 30 2023, 09:10 AM ISTसीएम शिवराज ने रविवार को बुधनी के रेहटी नगर, सतनारा, भैरूंदानगर और गोपालपुर में रोड शो कर जनसभाओं को संबोधित किया।रोड शो के दौरान सीएम का भव्य स्वागत हुआ, हर जगह भावुक करने वाले और आत्मीय पल देखने को मिले।