20000 पशुओं के कटे सिर से शुरू होती है TMC के इस लीडर की स्टोरी, सरेआम घर जलाने की धौंस देता था
Aug 11 2022, 12:55 PM ISTकोलकाता. केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने गौ तस्करी के लिए बदनाम TMC लीडर अनुब्रत मंडल(Anubrata Mondal) को छापामार कार्रवाई के बाद अरेस्ट किया है। मंडल को 10 बार नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। CBI की टीम तीन दिनों से कोलकाता में डेरा डाले बैठी थी। TMC के बाहुबली नेताओं में शुमार अनुब्रत का नाम पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर सबसे बड़े गौ तस्कर के रूप में जाना जाता है। इनकी दबंगई के कई किस्से चर्चाओं में रहे हैं। पहले बता दें कि सीबीआई ने 2020 में पशु तस्करी के मामले में एक केस दर्ज किया था। FIR में तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल का नाम भी सामने आया था। सीबीआई के मुताबिक 2015 से 2017 के दौरान बीएसएफ ने 20,000 पशुओं के सिर बरामद किए थे। इनकी सीमा पार तस्करी होनी थी। इस मामले में मंडल का बॉडीगार्ड हुसैन पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। इधर, कोयला तस्करी से जुड़े मामले में ED ने 8 IPS को समन भेजा है।वही, बंगाल SSC के पूर्व सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा और SSC के पूर्व अध्यक्ष अशोक साहा को 17 अगस्त तक CBI हिरासत में भेजा गया। उन्हें पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में कल CBI ने गिरफ्तार किया था। आगे पढ़िए अनुब्रत मंडल से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण फैक्ट्स...