धमकी देने वाले सपा नेताओं पर जमकर बरसीं स्मृति ईरानी, कहा- 'जनता क्या हश्र करती है, इस चुनाव में पता चल जाएगा'
Jan 29 2022, 07:40 PM ISTअखिलेश यादव का नाम लिए बगैर मुलायम सिंह यादव के वर्षों पुराने बयान की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी कहता है कि चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा। सपा का राज कोई नहीं भूला है, जब बहन की लाज बचाने के लिए भाइयों की हत्या की गई। ये वही सपा नेता हैं जिनके पिता लड़कियों से रेप के आरोपियों के समर्थन में कहते थे कि लड़कों से गलती हो जाती है। इस चुनाव में मात्र एक उम्मीदवार नहीं, बल्कि 5 साल का प्रयास औऱ मेहनत आपके सामने सिर झुका रहा है।