धमकी देने वाले सपा नेताओं पर जमकर बरसीं स्मृति ईरानी, कहा- 'जनता क्या हश्र करती है, इस चुनाव में पता चल जाएगा'

अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर मुलायम सिंह यादव के वर्षों पुराने बयान की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी कहता है कि चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा। सपा का राज कोई नहीं भूला है, जब बहन की लाज बचाने के लिए भाइयों की हत्या की गई। ये वही सपा नेता हैं जिनके पिता लड़कियों से रेप के आरोपियों के समर्थन में कहते थे कि लड़कों से गलती हो जाती है। इस चुनाव में मात्र एक उम्मीदवार नहीं, बल्कि 5 साल का प्रयास औऱ मेहनत आपके सामने सिर झुका रहा है।

/ Updated: Jan 31 2022, 06:58 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मेरठ: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार को लेकर भाजपा की फायरब्रांड नेता स्‍मृति ईरानी (Smriti Irani) शनिवार को मेरठ पहुंचीं। यहां उन्‍होंने महिला अपराध के बहाने पूर्व की समाजवादी सरकार पर हमला बोला। उन्‍होंने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर मुलायम सिंह यादव के वर्षों पुराने बयान की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी कहता है कि चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा। सपा का राज कोई नहीं भूला है, जब बहन की लाज बचाने के लिए भाइयों की हत्या की गई। ये वही सपा नेता हैं जिनके पिता लड़कियों से रेप के आरोपियों के समर्थन में कहते थे कि लड़कों से गलती हो जाती है। इस चुनाव में मात्र एक उम्मीदवार नहीं, बल्कि 5 साल का प्रयास औऱ मेहनत आपके सामने सिर झुका रहा है।

स्‍मृति ईरानी ने कहा कि इस चुनाव में सपा को सबक सिखाना होगा, क्योंकि उनका प्रत्याशी चुन-चुन कर बदला लेने की बात करता है। सपा में बहन की लाज बचाने वाले भाइयों की हत्या कर दी जाती थी। गलत तरफ वोट पड़ने पर क्या मजबूर बेटी की इज्जत के खिलाफ अपराध का पाप सिर पर उठा पाएंगे? एक जवान भाई की अर्थी का बोझ क्या आप सह पाएंगे?

भाजपा नेता ने कहा कि जब महिला के साथ अपराध होता है तो इनके पिता कहते हैं कि लड़के हैं उनसे गलती हो जाती है। इस सरकार में अपराध करने वाला सीधा सलाखों के पीछे गया। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट समाज को क्या संदेश देतर है वो देखिए। महिला संरक्षण के लिए माफिया पर बुल्डोजर के लिए, विकास के लिए भाजपा को वोट दें। किसान सम्मान निधि के अंतर्गत हर किसान के खाते में 6000 जाएं, बेटियां बेखौफ घर से निकलें।