प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!
महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में योगी सरकार द्वारा किए गए कार्यों से श्रद्धालु प्रभावित हैं। पेंट माई सिटी पहल, पक्के घाट, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था की श्रद्धालु जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Asianetnews Hindi Exclusive: प्रयागराज महाकुंभ से सूर्य प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट
महाकुंभ 2025 को लेकर संगम नगरी प्रयागराज में योगी सरकार की ओर से तमाम काम किए गए हैं। इस बीच महाकुंभ नगरी पहुंच रहे श्रद्धालु जब इन कामों को देख रहे हैं तो वह मंगमुग्ध हो जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की ओर से जमकर योगी सरकार की तारीफ की जा रही है। सरकार ने श्रद्धालुओं की तमाम आवश्यकताओं का तो ख्याल रखा ही हुआ है, साथी ही महाकुंभ नगरी को भव्य बनाने की दिशा में भी खूब काम किया है। प्रदेश सरकार की अनूठी पहल "पेंट माई सिटी" ने प्रयागराज को कला, संस्कृति और सौंदर्य का अद्वितीय केंद्र बना दिया है। संगम तटों पर बने अत्याधुनिक पक्के घाट, स्वच्छता और सुरक्षा की कड़ी व्यवस्थाएं, और शहर भर में पेंटिंग्स का जादू श्रद्धालुओं के अनुभव को और खास बना रहे हैं। संगम किनारे के पक्के घाट, स्वच्छता, और सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था ने यहां आए श्रद्धालुओं को प्रभावित किया है। हर तरफ एक ही चर्चा है कि "योगी बाबा ने तो कमाल कर दिया।"