मुलायम सिंह यादव के समधी बोले- 'रामगोपाल यादव से बड़ा अपराधी और कोई नहीं'

फिरोजाबाद के विधानसभा चुनावों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। शनिवार को आठ विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन किया। शुभ मुहूर्त देखकर प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे। मुलायम सिंह यादव के समधी ने सपा के प्रो रामगोपाल यादव पर जुबानी हमला बोला।

Share this Video

फिरोजाबाद: यूपी में चल रहे विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया को लेकर आज शनिवार को फिरोजाबाद की सिरसागंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव सबसे बड़े अपराधी हैं। प्रोफेसर रामगोपाल यादव से बड़ा कोई अपराधी कौन होगा। पूरा नोएडा लूट लिया, यादव सिंह मामले में पिता और पुत्र की सीबीआई जांच चल रही है। उनसे बड़ा अपराधी कौन होगा। हम 6 महीने में ही अपराधी हो गए, जब इनके बेटे को हमने सांसद बनाया तब हम अपराधी नहीं थे। वह अपनी जीत के लिए आश्वस्त दिखे। दो बार विधायक बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के टिकट पर नहीं बल्कि जनता के वोट से विधायक बने हैं, दूसरी बार भी हम जनता के वोट से चुनाव जीतकर विधायक बनेंगे।

Related Video