Narendra Modi News -

2180 Stories

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बना चुनावी अखाड़ा: Modi के बाद उसी एयर स्ट्रिप से Akhilesh की हुंकार, जानिए सियासी मायने

Nov 17 2021, 11:05 AM IST
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बुधवार को गाजीपुर (Ghazipur) जिले के पूर्वी छोर पर स्थित हैदरिया गांव में विजय यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यह वही गांव है जहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे शुरू होता है। पूर्वांचल एक्सप्रेस (purvanchal expressway) के दूसरे छोर पर अखिलेश जनसभा को संबोधित कर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जवाबी हमला बोलेंगे। सपा प्रमुख की यह विजय यात्रा हैदरिया से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से विभिन्न जगहों पर रुकते हुए जनता से संवाद करेगी और आजमगढ़ तक जाएगी।

More Trending News

Top Stories