निर्मला सीतारमण ने कह- 2030 तक 800 बिलियन डाॅलर की हो सकती है डिजिटल इकोनाॅमी
Mar 12 2022, 10:11 AM ISTआईआईटी बॉम्बे एलुमनी एसोसिएशन (IIT Bombay Alumni Association) को संबोधित करते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि भारत में 6,300 से अधिक फिनटेक कंपनियां (Fintech Companies) हैं, जिनमें से 28 फीसदी निवेश तकनीक में, 27 फीसदी भुगतान में, 16 फीसदी उधार में और 9 फीसदी बैंकिंग बेसिक इंफ्रा में हैं, जबकि 20 फीसदी से अधिक अन्य क्षेत्रों में हैं।