22 साल में राजामौली ने नहीं दी एक भी फ्लॉप, स्टूडेंट नंबर वन से RRR तक बनाईं ये 12 ब्लॉकबस्टर मूवी
Mar 14 2023, 01:42 PM ISTSS Rajamouli Blockbuster Movies: एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर जीत लिया है। रामामौली को कामयाबी की गारंटी माना जाता है। यही वजह है कि उन्होंने 22 साल के करियर में कुल 12 फिल्में की हैं, जिनमें से एक भी फ्लॉप नहीं हुई है।