राहुल गांधी की नेपाल विजिट के बाद फिर चर्चाओं में आई ये खूबसूरत चीनी बला, जिसे 'हनी ट्रेप लेडी' भी कहते हैं
May 03 2022, 02:30 PM ISTडेस्क न्यूज.कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi Nepal Visit) की निजी नेपाल यात्रा पर भी 'राजनीतिक ग्रहण' लग गया है। काठमांडु के एक नाइट क्लब में पार्टी करते राहुल गांधी के एक फोटो ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। भारत की राजनीति में भी बवाल खड़ा हो गया है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी पार्टी में जिस महिला के साथ नजर आ रहे हैं, वो नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी(Hou Yanqi) हैं। होउ यांकी एक चीनी राजनयिक(diplomat) हैं, जो 2018 से नेपाल में राजदूत(Ambassador to Nepal) के रूप में कार्यरत हैं। तीखे नैन-नक्श वाली होउ यांकी को 'शातिर महिला' माना जाता है। उन्हें हनी ट्र्रेप लेडी (the honey trap lady) भी कहते हैं। पिछले कुछ सालों से नेपाल और भारत के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे। विशेषज्ञों का कहना है कि यह नेपाल में चीन के बढ़ते राजनीतिक प्रभाव का नतीजा है। चीन ने नेपाल में निवेश करके, पर्यटन, भूकंप के बाद के पुनर्निर्माण, व्यापार और ऊर्जा को टार्गेट करके यह सुनियोजित साजिश रची है। इस 'पॉलिटिक्स' को नेपाल में अंजाम देती रही हैं यांकी। होउ यांकी पर ही नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री(अब पूर्व) केपी शर्मा ओली को हनी ट्रैप में फंसाने का इल्जाम लगा था। कहा जाता है कि होउ के प्रेम जाल में ओली खुद फंस गए थे। पढ़िए कौन है ये खूबसूरत चीनी बला...