राजस्थान में आज दिग्गजों का जमावड़ा: मोदी-योगी से लेकर शाह और नड्डा तक...तो कांग्रेस भी कम नहीं
Nov 22 2023, 11:19 AM ISTतीन दिन बाद राजस्थान की 200 विधानसभा पर मतदान होगा। आज बुधवार को प्रदेश में कई दिग्गज नेताओं की रैलियां हैं। जिसमें पीए मोदी-सीएम योगी से लेकर शाह-नड्डा और राजनाथ तक आएंगे। वहीं कांग्रेस से गलोत, प्रियंका और राहुल गांधी पर रैलियां करेंगे।