राहुल गांधी राजस्थान के जालौर में चुनावी रैली को संबोंधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशान साधा। यहां तक कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पनोती तक कह डाला। राहुल ने कहा-लड़के वर्ल्ड कप जीत रहे थे..लेकिन इसे भी हरवा दिया।

जयपुर, राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा। वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही नेताओं के बिगड़े बोल भी सामने आने लगे हैं। राहुल गांधी मंगलवार को जालौर में चुनावी सभा को संबोंधित करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। वह रैली में अचानक पनौती-पनौती चिल्लाने लगे। राहुल ने कहा- 'पीएम मतलब-पनौती मोदी।' अच्छा खासा लड़के वर्ल्ड कप जीत रहे थे, यह अलग बात है हरवा दिया।

'मोदी ध्यान भटकाते हैं अडानी पीछे से जेब काटता है'

राहुल गांधी ने चुनावी सभा में आगे कहा कि मोदी का काम आपका ध्यान को इधर-उधर करने का है, और अडानी का काम आपकी जब को काटना है। इनमें से एक टीवी पर आता है तो दूसरा आपसे कहेगा हिंदू मुस्लिम या फिर क्रिकेट के मैच में चला जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान की किसी भी स्कीम में अदाडी को एक पैसा नहीं मिल रहा अगर वह राजस्थान जाकर काम करेगा तो उसे मनरेगा में पैसा मिलेगा। लेकिन वह मनरेगा में काम करने के लिए आएगा तो बेहोश हो जाएगा।

'मोदी देश का पूरा फायदा उद्योगपतियों को देंगे'

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको कभी इधर तो कभी उधर ले जाएंगे। और पूरा का पूरा फायदा देश के उद्योगपतियों को देंगे। आपको बता दे कि राहुल गांधी आज वल्लभनगर के अलावा राजस्थान के बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा में भी सभा को संबोधित करेंगे।

हनुमान बेनीवाल भी कह चुके हैं पनौती

यह पहला मामला नहीं है जब किसी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में इस तरह की बात कही हो। वर्ल्ड कप फाइनल मैच के दिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना चाहते हुए कहा था कि वह पनौती है और हार का जनरेटर है।

कांग्रेस के इस ट्वीट में देख सकते हैं कि कैसे राहुल गांधी ने कहा पनौती….

Scroll to load tweet…

बीजेपी ने कहा-राहुल गांधी दुनिया के सबसे बड़े पनौती

वहीं राहुल गांधी के पनौती वाले बयान का बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने करारा जबाव देते हुे राहुल गांधी पर तगड़ा हमला बोला है। साथ ही कहा कि देखिए आज दुनिया का सबसे बड़ा पनौती दूसरों को पनौती बोल रहा है।

Scroll to load tweet…