आर्यन खान ड्रग केस के चर्चित एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को अब डीआरआई दिल्ली में बुला लिया गया है। वह यहां डायरेक्टर को रिपोर्ट करेंगे। वानखेड़े मुंबई एनसीबी में 2020 में ट्रांसफर होकर आए थे।
एडवोकेट चिनॉय ने कहा कि उनके मुवक्किल अधिकारी के खिलाफ कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करेंगे। वकील ने कहा, "मैं (मलिक) उनके (समीर वानखेड़े के) निजी जीवन के बारे में कुछ नहीं कह रहा हूं। उनका धर्म, जाति, छुट्टियां... मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है।"
आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) से शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab malik) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के बीच व्यक्तिगत लड़ाई तक पहुंच गया है। मलिक ने वानखेड़े के जाति प्रमाण पत्र (caste certificate) पर सवाल उठा रखे हैं। इस मामले में 22 नवंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट एक आदेश निकालेगी।
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drugs Case) की जांच के साथ ही समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) और नवाब मलिक (Nawab Malik) के बीच लड़ाई छिड़ गई। नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर रंगदारी सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
अब आर्यन खान समेत ड्रग्स से जुड़े 6 केस की जांच SIT को सौंपी गई है। इस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय सिंह लीड करेंगे।
समीर वानखेड़े ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सामने अपने ऊपर लगे आरोपों से संबंधित दस्तावेज पेश किए हैं। उनमें उनका 1995 के कास्ट सर्टिफिकेट और 2008 के कास्ट सर्टिफिकेट भी मौजदू है।
मुंबई (महाराष्ट्र). आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) की जांच करने वाले एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) खुद बुरी तरह से फंस गए हैं। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने (Nawab Malik) उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके चलते अब समीर वानखेड़े की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ इंटरनल विजिलेंस जांच शुरू हो गई। वहीं वानखेड़े का पूरा परिवार उनके बचाव में उतर आया है। अब समीर की पत्नी और मराठी एक्ट्रेस क्रांति रेडकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक भावुक पत्र लिखा है। जिसके जरिए उन्होंने अपने परिवार के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है। पढ़िए समीर वानखेड़े की पत्नी का इमोशन लेटर..
ट्विटर पर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर Sameer Wankhede का नाम लेने वाले कई अकाउंट सामने आए हैं। कई लोग इन खातों को वानखेड़े का मानते हैं और उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं।