भारत में कब होगी Tesla कारों की एंट्री, 'सरकार के साथ चुनौतियां' : Elon Musk
ऑटो डेस्क, Tesla still not in India : टेस्ला कंपनी की कार के भारतीय बाजार में एंट्री करने का टाइम लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। यहां तक कि देश में लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और जगुआर लैंड रोवर (Mercedes-Benz, Audi, BMW and Jaguar Land Rover) जैसे ब्रांड पावर मूव कर रहे हैं। जबकि टेस्ला की ईवीएस की दुनिया में एक कमांडिंग लीड है, भारतीय बाजार से इसकी गैर मौजूदगी जल्द खत्म होने की उम्मीद नहीं है। कंपनी के सीईओ एलोन मस्क ने हाल ही इस संबंध में एक ट्वीट किया है। देखें टेस्ला की मॉडल-3 जैसी किफायती कारें कब होगी लॉन्च...