लेह और अरुणाचल प्रदेश के बाद गुजरात के राजकोट में भी लगे भूकंप के झटके, 4.1 रही तीव्रता

Sep 29 2020, 05:07 PM IST

देश इन दिनों कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहा है। एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस तो दूसरी तरफ देश में कई जगहों पर भूकंप के झटके भी महसूस किए जा रहे हैं। मंगलवार को गुजरात के राजकोट में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस दौरान भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई। झटकों के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।  हांलाकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर अब तक सामने नहीं आई है। इससे पहले आज लेह और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। लेह में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई। जबकि अरुणाचल प्रदेश में आए भूकंप की तीव्रता 3.5 रही। राजकोट में आए भूकंप के कारण लोगों ने अपने घरों को हिलता हुआ महसूस किया जिसके कारण लोग काफी डर गए हैं।