छग में कोरोना में जाने गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को मिलेगी 5 लाख की मदद,उत्तराखंड में 9 जून तक कर्फ्यू

May 31 2021, 09:00 AM IST

कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच 1 जून से कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। हालांकि इसमें अभी कुछ शर्तें लागू रहेंगी, ताकि संक्रमण फिर से लोगों की जिंदगियां संकट में नहीं डाल सके। देश का पूरा मई लॉकडाउन में बीता। चूंकि अब संक्रमण की रफ्तार कम हो चुकी है, इसलिए आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने अनलॉक आवश्यक हो जाता है। इस बीच स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी लगातार फोकस बना हुआ है। ऑक्सीजन सप्लाई से लेकर दवाइयों और अन्य मेडिकल सुविधाओं में सुधार की कोशिशें लगातार जारी हैं। आइए जानते हैं संक्रमण को रोकने और गाइड लाइन का पालन कराने विभिन्न राज्य क्या कोशिशें कर रहे हैं, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए क्या प्रयास हो रहे हैं...