सार
कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 153 देशों में जारी है। इस वायरस के कारण अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी कोरोना के 111 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है और 10 मरीजों को इलाज के जरिए संक्रमण से मुक्त किया गया है। भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं। यहां कुल 32 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 153 देशों में जारी है। इस वायरस के कारण अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी कोरोना के 111 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है और 10 मरीजों को इलाज के जरिए संक्रमण से मुक्त किया गया है। भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं। यहां कुल 32 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण पुणे में भी धारा 144 लगा दी गई है। गाजियाबाद में सभी मॉल और मल्टीप्लेक्स 31 मार्च तक बंद रहेंगे। उत्तराखंड में भी कोरोना का पहला मामला सामने आ चुका है।
कितने देश कोरोना की चपेट में?
दुनिया के 153 देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इससे अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 1.63 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। चीन में कोरोना से शनिवार को 10 मौतें हुईं। यहां अब तक 3199 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, चीन के बाद इटली और ईरान सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इटली में अभी तक 1441 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, ईरान में 124 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्पेन में भी अब तक 292 लोगों की मौत हो चुकी है।
जहां से फैला कोरोना, वहां क्या स्थिति?
कोरोना का चीन के हुबेई प्रांत के वुहान से पहला मामला सामने आया था। यहां अब तक 3085 लोगों की मौत हो चुकी है। वुहान में स्थिति अब पहले से काफी बेहतर हैं। यहां पहले जहां एक दिन 15 हजार तक मामले सामने आ रहे थे। अब शनिवार को यहां सिर्फ 14 मामले सामने आए। हालांकि, शुक्रवार की तुलना में यह आंकड़ा बढ़ गया। शुक्रवार को चीन से सिर्फ 11 नए मामले सामने आए थे। वुहान में शनिवार को 10 लोगों की मौत हुई, जबकि शुक्रवार को 4 लोगों ने जान गंवाई थी। शुक्रवार को चीन में 13 लोगों की जान गई थी।
खेल पर कोरोना का असर
BCCI ने 15 अप्रैल तक के लिए IPL पर रोक लगा दी है। पहले इसे 29 मार्च को शुरू होना था। उधर, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी दूसरे और तीसरे मैच में दर्शकों को स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। BCCI ने दोनों मैचों के टिकट के पैसे भी दर्शकों को वापस लौटा दिए हैं। उधर, केजरीवाल सरकार ने भी दिल्ली में आईपीएल मैचों पर रोक लगा दी है।
कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें
रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस
कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही
कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच
कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम