रंगपंचमी से शुरू हुआ बुखार, पहले तो घर पर ही करते रहे इलाज; लेकिन जब 7वें दिन चेक की ऑक्सीजन तो उड़ गए होश..

भोपाल। कोरोना से पूरी दुनिया खौफ के साए में जीने को मजबूर है। इस जानलेवा वायरस की दूसरी लहर से देशभर में अब तक लाखों लोग काल के गाल में समा चुके हैं। शहर ही नहीं, बल्कि इस बार तो वायरस ने गांवों में भी कहर बरपाया है। कोरोना की वजह से अब भी लाखों लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी पॉजिटिविटी और जीवटता से इस वायरस को मात दी है। इन्हीं में से एक हैं भोपाल के रहने वाले ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, जिन्होंने 48 साल की उम्र में 10 दिनों तक कोरोना से जंग लड़ी और उसे हराकर अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।