सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'उस समय (कोरोना की पहली लहर के दौरान) दिल्ली में ऐसी सरकार थी...जो है। उस सरकार ने तो जीप पर माइक बांधकर के दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ी में गाड़ी घुमाकर लोगों को कहा संकट बड़ा है, गांव जाओ, घर जाओ। इसका कारण हुआ यूपी में, उत्तराखंड में, पंजाब में इस कोरोना की इतनी गति नहीं थी...इस पाप के कारण कोरोना ने वहां भी अपने लपेट में ले लिया।'