योगी जी ने अमेरिका की सबसे बड़ी पत्रिका के विज्ञापन पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। सीएम केजरीवाल ने यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली में लगे योगी के पोस्टरों पर तंज कसते हुए कहा, दिल्ली में आप के 106 और योगी जी के 850 पोस्टर हैं, समझ नहीं आता योगी जी यूपी से चुनाव लड़ रहे हैं या दिल्ली से।