सार

अरविंद केजरीवाल तीनों दिनों तक आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। वे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी करेंगे। इसके साथ ही कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे।

देहरादून : पांच राज्यों में होने जा रहे चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) पूरे दमखम से मैदान में है। पार्टी के राष्टीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) प्रचार की कमान खुद अपने हाथों में ले रखी है। लगातार अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी प्रचार को धार दे रहे हैं। गोवा के चार दिवसीय दौरे के बाद अब केजरीवाल उत्तराखंड में प्रचार करेंगे। 6 फरवरी से वह तीन दिवसीय उत्तराखंड  (Uttarakhand) के दौरे पर रहेंगे। 

कुमाऊं और गढवाल में प्रचार
अरविंद केजरीवाल तीनों दिनों तक आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। वे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी करेंगे। इसके साथ ही कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे। बता दें कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी पहली बार सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री चेहरा बनाया है।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस ने खोला घोषणाओं का पिटारा, प्रियंका गांधी बोलीं- हम प्रतिज्ञाएं निभाएंगे

केजरीवाल का यह सातवां दौरा
केजरीवाल 6 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक उत्तराखंड में रहेंगे। सबसे पहले वे हरिद्वार (Haridwar) आएंगे। यह उनका यह सातवां दौरा होगा। इससे पहले उन्होंने रोड-शो कर लोगों से आप की सरकार बनाने की अपील की थी।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड में प्रियंका गांधी ने फूंका चुनावी बिगुल, देवभूमि से जोड़ा नाता, बीजेपी पर प्रहार,बताया क्या है विजन

एक चरण में मतदान
बता दें कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। इस बार 632 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 81 लाख से ज्यादा मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव : देहरादून में सचिन पायलट का डोर-टू-डोर कैंपेन, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव : सियासी गद्दी पाने हरीश रावत ने खेली कबड्डी, तो फुटबॉल ग्राउंड पहुंचे CM धामी, देखें तस्वीरें