कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल समेत देश के सबसे संक्रमित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री होते हुए भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। हमने केंद्र के मंत्रियों को फोन किए। उन्होंने पहले मदद की पर अब वो भी थक गए। वहीं, केजरीवाल के इस बयान को सरकार ने राजनीतिक करार दिया।