सिंगापुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस ट्वीट का खंडन कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि सिंगापुर में कोरोना का एक नया स्ट्रेन देखने को मिला है, जो बच्चों के लिए खतरनाक है। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि सिंगापुर की हवाई सेवाएं बैन कर दी जाएं। इस पर सिंगापुर के उच्चायुक्त ने ट्वीट करके केजरीवाल के बयान को गलत बताया है। वहीं, केंद्र सरकार ने भी केजरीवाल को करारा जवाब दिया है।