दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मदद की अपील की है। केजरीवाल ने अन्य राज्यों से सरप्लस ऑक्सीजन दिल्ली को देने के लिए चिट्ठी लिखी है।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मदद की अपील की है। केजरीवाल ने अन्य राज्यों से सरप्लस ऑक्सीजन दिल्ली को देने के लिए चिट्ठी लिखी है।

दिल्ली सीएम बोले, संसाधन कम पड़ गए हैं

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि दिल्ली में स्थितियां नाजुक हैं। हालांकि, केंद्र भी मदद कर रहा लेकिन कोरोना के केस में लगातार इजाफा होने से संसाधन कम पड़ गए हैं। 

Scroll to load tweet…

मई के मिड में पीक पर होगा कोरोना

दिल्ली आईआईटी की एक रिसर्च के अनुसार मई के मध्य में कोरोना अपने पीक पर होगा। इस दौरान कोरोना केसों की सुनामी आने वाली है। राज्य सरकार ने इसके लिए पहले से इंतजाम करने के लिए पूरी ताकत लगानी शुरू कर दी है। उधर, केंद्र पर राज्य सरकार ने आरोप भी लगाया है कि बेहद कम संसाधनों से दिल्ली में वे लोग लड़ रहे हैं। दिल्ली के पास टैंकर नहीं हैं लेकिन उनको कहीं से केंद्र टैंकर की व्यवस्था नहीं करा रही। दिल्ली अपने कम संसाधनों से किसी तरह टैंकर की व्यवस्था कर रही तो ऑक्सीजन मिल पा रहा।

तुषार मेहता ने कहा, अन्य राज्य इंतजाम कर रहे दिल्ली क्यों नहीं

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमें दूसरे राज्यों से ऐसी दिक्कतें नहीं सुनने को मिल रही। केवल दिल्ली ही ऐसा कह रहा। हालांकि, हम किसी को भी बिना ऑक्सीजन के नहीं छोड़ेंगे। दिल्ली रोना-धोना छोड़े। 

Read this also:

दिल्ली में 1200 बेड वाला 75 कोविड केयर कोच खड़ा, जानिए किस राज्य में कितने कोच तैनात

पीएममोदीकीहाईलेवलमीटिंगमेंनिर्णय...ऑक्सीजनप्रोडक्शनसेजुड़ेसभीइक्वीपमेंटपरटैक्समेंछूट

दिल्लीक्रायोजेनिकटैंकखरीदनेकेलिएकरेइंतजाम, केंद्रसरकारपरहीसाराभारथोपाजाए

PMGKP तीनमहीनेबढ़ाईगई, पचासलाखरुपयेतककोरोनावारियर्सकोमिलताहैबीमाकवर