बिहार में एक संदिग्ध मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे , वहीं अब चीन में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे राजस्थान के एक मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं
चीन के साथ-साथ कोरोना वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। चीन में गुजरात के रहन वाले प्रतीक पंड्या शंघाई शहर मे रहते हैं। लेकिन वायरस के चलते वह अपनी पत्नी के साथ भारत आ गए।
कोरोनावायरस घातक विषाणु से चीन में 80 लोगों की जान जा चुकी है और 2,700 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।
शंघाई म्यूनिसिपल हेल्थ कमीशन ने दावा किया है कि चीन ने कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ लिया है। उन्होंने दावा किया कि पहला पेशेंट, जिसे ये वायरस था, उसे इलाज एक जरिये ठीक कर दिया गया है और अब उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जयपुर में कोराना वायरस का संदिग्ध मरीज सामने आया है। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कोरोना वायरस से पीड़ित लड़का चीन में पढ़ रहा है। वहीं, चीन के वुहान में अभी भी 250 छात्र फंसे हुए हैं। जिन्हें भारत वापस ले आने के कदम तेज कर दिया गया है।
हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान 1.1 करोड़ आबादी वाला शहर है और संक्रमण का मुख्य केंद्र हैं। हुबेई के महापौर ने रविवार को बताया कि 56 लोगों की मौत हुई है, 1975 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि शहर में 1,000 नए मरीज होने की आशंका है।
फ्रांस की कार निर्माण कंपनी पीएसए ने शनिवार को कहा कि वह वुहान से अपने कर्मचारियों को वापस बुलाएगी फ्रांस में लोगों में ऐसा भय है कि देश में कोरोनावायरस के ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास चीन में फैले घातक कोरोनावायरस के मद्देनजर भारतीयों के स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर बनाए है
कोरोनावायरस के फैलने की आशंका को देखते हुए और विषाणु पर नियंत्रण करने के मद्देनजर इससे प्रभावित शहर के आसपास मौजूद पांच और शहरों में शनिवार को यात्रा प्रतिबंध की घोषणा की, जिससे अब करीब 5.6 करोड़ की आबादी प्रभावित है।
चीन से हाल के दिनों में भारत लौटे सैंकड़ों लोगों में से 11 को घातक कोरोनो वायरस से संक्रमण की जांच के लिए अस्पतालों में निगरानी में रखा गया है इनमें से सात केरल में, दो मुंबई में और एक-एक हैदराबाद और बेंगलुरु में हैं