टाटा और एयरबस, भारत में बाकी के 40, सी-295 ट्रांसपोर्ट सैन्य परिवहन विमान का निर्माण करेंगे। इन विमानों की आपूर्ति 2031 तक की जाएगी। जबकि 16 विमानों की आपूर्ति अगले 48 महीने में की जानी है। इस संबंध में रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा पहले 16 विमानों की डिलीवरी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस (स्पेन) द्वारा सितंबर 2023 से अगस्त 2025 तक फ्लाइट मोड में की जाएगी।