हाथरस केस: यूपी सरकार का बड़ा दावा, दंगे कराकर सरकार को बदनाम करने में जुटी थीं कई वेबसाइट

Oct 05 2020, 01:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा खुलासा किया है। सरकार ने कई वेबसाइट का पर्दाफाश किया है। दरअसल, जस्टिस फॉर हाथरस जैसे सोशल मीडिया हैंडल पर कई आपत्तिजनक सामग्री आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी तहकीकात की, जिसमें पता चला  है कि एंटी नागरिकता संशोधन कानून(CAA) की तर्ज पर हाथरस मामले को देश भर में फैलाने की तैयारी हो रही थी। ये वेबसाइट्स दंगों जैसा माहौल बनाकर राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश में जुटी हुई थी।