सार

कुछ लोग हमेशा दूसरों से नाराज रहते हैं और बात-बात पर गुस्सा करते हैं। ऐसे लोगों के पास कोई नहीं जाता, लोग उनसे दूरी बनाकर रखते हैं। ऐसे लोग जीवन में कभी तरक्की नहीं कर पाते।

उज्जैन. जो लोग प्रेमपूर्वक बात करते हैं, मिलते हैं, सभी लोग उन्हें अपना मित्र बनाना चाहते हैं और ऐसे लोग अपनी लाइफ में लगातार तरक्की पाते जाते हैं। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है कि झगड़ालू लोग हमेशा एक स्थान पर ही रह जाते हैं और प्रेम से रहने वाले लोग जीवन में नई ऊंचाइयां प्राप्त करते हैं।

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के दौरान ध्यान रखें ये बातें, घर में रहेगी सुख-समद्धि, बिजनेस में मिलेगी सफलता

जब गुरु ने गांव वालों को दिए अजीब आशीर्वाद
एक बार एक गुरु अपने शिष्यों के साथ कहीं जा रहे थे। चलते-चलते वे एक गांव में पहुँचे। कुछ दिन तक वहां रहने के बाद गुरु ने देखा की उस गाँव के सभी लोग हमेशा आपस में झगड़ते रहते थे और कोई भी किसी का सम्मान नहीं करता था। गुरु जब गाँव से जाने वाले तो कुछ लोग उनके पास आशीर्वाद लेने आए। गुरु ने उनसे कहा “सभी इकट्ठे रहना।"
चलते-चलते गुरु अपने शिष्यों के साथ दूसरे गांव में पहुंचे। वहां भी वे कुछ दिन रूके। उन्होंने ने देखा कि सभी गाँव वाले आपस में मिलजुल कर रहते हैं, सभी में प्रेम भाव है और वे लोग कभी एक-दूसरे के बारे में बुरा नहीं बोलते हैं। कुछ दिन वहां गुजारने के बाद जब गुरु वहां से चलने लगे तो कुछ गांव वालों ने आकर उनसे आशीर्वाद देने को कहा। गुरु ने उनसे कहा “सभी बिखर जाओ।"
गांव वालों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन वे गुरु का आशीर्वाद समझकर वहां से चले गए। गुरु के साथ उनका सबसे प्रिय शिष्य था, उससे नहीं रहा गया तो उसने पूछा “गुरु जी, जो गांव वाले आपस में लड़ाई-झगड़ा करते थे, उन्हें तो आपने इकट्ठे रहने का आशीर्वाद दिया और जो प्रेम से एक-दूसरे के साथ रहते हैं, आपने उन्हें अलग हो जाने को कहा, ऐसा क्यों?
गुरु ने अपने शिष्य को समझाया कि “बुराई को कभी फैलने नहीं देना चाहिए इसीलिए मैंने पहले गांव वालों को एक साथ रहने का आशीर्वाद दिया और अच्छाई फूल की खुशबू के समान होती है। अत: उन्हें मैंने बिखर जाने का आशीर्वाद दिया ताकि वे जहां भी जाएं लोगों में प्रेम बांट सकें।” शिष्य को अपने गुरु की बात समझ आ चुकी थी।

ये भी पढ़ें- Chaitra Amavasya 2022: 31 मार्च को हिंदू पंचांग की अंतिम अमावस्या, पितृ दोष से परेशान हैं तो ये उपाय करें

निष्कर्ष ये है कि…
जो लोग हमेशा एक-दूसरे से लड़ते रहते, वे सभी कभी आगे नहीं बढ़ पाते और एक ही जगह पर रहते हुए अपना जीवन बर्बाद कर लेते हैं, जबकि जो लोग प्रेमपूर्वक व्यवहार करते हैं वे अपने जीवन में लगातार आगे बढ़ते रहते हैं।

ये भी पढ़ें- 

Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि के दौरान भूलकर भी न करें ये 4 काम, हो सकता है कुछ अशुभ
  
अप्रैल 2022 में ग्रहों का दुर्लभ संयोग, सभी 9 ग्रह बदलेंगे राशि, शनिदेव बढ़ाएंगे इन 3 राशि वालों की परेशानी

31 मार्च को शुक्र ग्रह करेगा राशि परिवर्तन, मेष सहित इन 3 राशि वालों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

साल में सिर्फ एक बार आता है ये शुभ योग, इस बार 30 मार्च को बनेगा, सिर्फ 4 घंटे 23 मिनट रहेगा

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि में बनेगा ग्रहों का खास योग, देवी का वाहन घोड़ा होने से मिलेंगे शुभ फल


हिंदू कैलेंडर की पहली नवरात्रि 2 अप्रैल से, क्या आप जानते हैं साल में कितनी बार आती है नवरात्रि?