भगवान शिव का आभूषण है रुद्राक्ष, इसे धारण करते समय याद रखें ये बातें और नियम

हिंदू धर्म में कुछ चीजों को बहुत ही पवित्र माना गया है। रुद्राक्ष भी उन्हीं में से एक है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई है। इसलिए इसे शिवजी के स्वरूप के साथ जोड़कर देखा जाता है। इसलिए इसका धार्मिक महत्व है।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2021 3:53 PM IST

उज्जैन. ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में रुद्राक्ष की रोज पूजा की जाती है, वहां किसी तरह की नकारात्मक शक्ति का वास नहीं होता इसे गले में माला की तरह धारण भी किया जाता है। ऐसा करने से स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं। एक मान्यता ये भी है कि रूद्राक्ष धारण करने से संकटों का नाश होता है व ग्रहों की अशुभता भी कम होती है। रुद्राक्ष धारण करने के कई फायदे हैं, लेकिन रूद्राक्ष धारण करने से पहले इससे जुड़े नियमों को जानना बेहद आवश्यक होता है, नहीं तो इसका नकारात्मक प्रभाव भी हमारे जीवन पर पड़ सकता है। आगे जानिए रुद्राक्ष धारण करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें…

ये हैं रुद्राक्ष पहनने के नियम
1.
रुद्राक्ष को कभी भी काले धागे में धारण नहीं करना चाहिए इसे हमेशा लाल या पीले रंग के धागे में ही धारण करें।
2. रुद्राक्ष बेहद पवित्र होता है इसलिए इसे कभी अशुद्ध हाथों से न छुएं और स्नान करने के बाद शुद्ध होकर ही इसे धारण करें।
3. रुद्राक्ष धारण करते समय शिव जी के मंत्र ऊं नमः शिवाय का उच्चारण करना चाहिए।
4. स्वयं का पहना हुआ रूद्राक्ष कभी भी किसी दूसरे को धारण करने के लिए नहीं देना चाहिए।
5. यदि आप रूद्राक्ष की माला बनवा रहे हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि विषम संख्या में ही रुद्राक्ष धारण करें।
6. इस बात का ध्यान रखें कि माला 27 मनकों से कम की नहीं होनी चाहिए।
7. रुद्राक्ष को वैसे तो केवल धागे में माला की तरह पिरोकर भी धारण किया जा सकता है, लेकिन इसके अलावा आप चांदी या सोने में जड़वाकर भी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं।
8. किसी खास इच्छा के लिए यदि रुद्राक्ष धारण करना हो तो किसी विद्वान से सलाह लेकर ही ये काम करें।
9. रुद्राक्ष की माला पहनकर तामसिक भोजन न करें और न ही स्त्री गमन करें। इससे दोष लगता है।
10. आजकर बाजार में नकली रुद्राक्ष भी मिल रहे हैं। लोग दुर्लभ रुद्राक्ष बोलकर धोखाधड़ी भी करते हैं। इसलिए किसी विश्वसनीय दुकान से ही रुद्राक्ष खरीदें।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

ये 9 ग्रह डालते हैं हमारे जीवन पर प्रभाव, इनके अशुभ फल से बचने के लिए ये उपाय करें

शनि और पितृ दोष दूर करने के लिए करें पीपल के ये आसान उपाय, इनसे हो सकता है धन लाभ भी

लाल किताब: लाइफ में बार-बार आ रही हैं परेशानियां तो करें ज्योतिष के ये आसान उपाय

किस देवी-देवता के मंत्र जाप के लिए कौन-सी माला की उपयोग करना चाहिए, जानिए

इन पंचदेवों की रोज करें पूजा, दूर होंगी परेशानियां और जीवन में बनी रहेगी खुशहाली

Share this article
click me!