Life Management: गुरु से मुकाबला करने घमंडी शिष्य ने बनवाई 16 फीट की तलवार, लेकिन वो गुरु की चाल समझ नहीं पाया

कुछ लोगों को अपने हुनर का घमंड हो जाता है। वे सोचते हैं कि जो काम वे कर सकते हैं, उसे कोई दूसरा नहीं कर सकता। लेकिन ऐसा होता नहीं है। जैसे ही आपके दिमाग में घमंड आता है आपकी कला का क्षय होने लगता है।

उज्जैन. भूलकर भी अपनी कला पर घमंड न करें और समय रहते अपनी कला का हस्तांतरण दूसरे लोगों को कर दें। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है घमंड के कारण आपको कई बार लोगों के बीच हंसी का पात्र बनना पड़ सकता है।

जब गुरु ने सिखाया अपने शिष्य को सबक  
किसी नगर में एक महान तलवारबाज़ रहता था। उसके जैसा तलवारबाज़ उस पूरे नगर में तो क्या पूरे राज्य में नहीं था। राज्य भर में उसकी ख्याति फैली हुई थी। वह नहीं चाहता था कि उसकी कला उसके साथ ही इस दुनिया से चली जाये. इसलिए उसने पूरे राज्य में एलान करवाया कि जो भी तलवारबाज़ी सीखना चाहता है, वह उसके पास आकर सीख सकता है।
राज्य के कई युवक उसके पास आये और उसके शिष्य बनकर तलवारबाज़ी सीखने लगे। उन शिष्यों में से एक शिष्य ने शीघ्र ही तलवारबाज़ी के सारे गुर सीख लिए और तलवारबाज़ी में पारंगत हो गया। उसे अपनी तलवारबाज़ी पर घमंड हो गया। किंतु उसे अपने गुरू सरीखी प्रतिष्ठा प्राप्त नहीं थी।
एक दिन उसने अपने गुरू को चुनौती दे दी। गुरू ने वह चुनौती स्वीकार कर ली। सात दिन बाद दोनों में मध्य तलवारबाज़ी का मुकाबला नियत किया गया। पूरे राज्य में इस मुकाबले की चर्चा हो गई। शिष्य को अपनी तलवारबाज़ी पर पूरा भरोसा था किंतु दिन गुजरने के साथ उसका यह भरोसा कम होने लगा। 
उसे लगने लगा कि गुरू ने अवश्य तलवारबाज़ी की एक न एक विधा उसे नहीं सिखाई होगी। वह अपने गुरू पर नज़र रखने लगा, ताकि अभ्यास के दौरान यदि गुरू वह विधा प्रयोग करे, तो उसे देखकर वह सीख सके। एक दिन उसने देखा कि गुरू कहीं जा रहे हैं। वह उसका पीछा करने लगा। 
गुरू लोहार के पास पहुँचा और लोहार को 15 फुट लंबी म्यान तैयार करने का आदेश दिया।  शिष्य को जब ये पता चला तो उसने सोचा कि गुरू के पास 15 फुट लंबी तलवार है। जिसका उपयोग वो मेरे विरुद्ध करेंगे। बिना समय व्यर्थ किये वह एक अन्य लोहार के पास गया और उससे 16 फुट लंबी तलवार बनवा ली।
मुकाबले का दिन आया। गुरू और शिष्य दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने थे। जैसे ही मुकाबला शुरू हुआ, गुरू ने म्यान से तलवार निकालकर शिष्य की गर्दन पर रख दी। उधर शिष्य म्यान से अपनी 16 फुट लंबी तलवार निकालता ही रह गया। वास्तव में, गुरू ने म्यान 15 फुट की बनवाई थी, किंतु उसकी तलवार एक सामान्य तलवार थी।

लाइफ मैनेजमेंट
जीवन में हर युद्ध ताकत और बल के सहारे नहीं जीते जाते। आत्मज्ञान और अनुभव के सामने ताकत और बल भी फ़ीके पड़ जाते हैं। घमंड को कभी न कभी नीचा देखना ही पड़ता है। अपनी कला पर घमंड करने के बजाय उसे निखारने में समय लगायें।  


 

Latest Videos

ये खबरें भी पढ़ें...

Life Management: एक वृद्ध लोगों को पेड़ पर चढ़ना सीखाता था, उसने अपने छात्रों की परीक्षा ली और बताई सबसे खास बात
 

Life Management: प्रोफेसर ने स्टूडेंट के लिए शिंकजी बनाई, उसमें जानबूझकर नमक ज्यादा डाल दिया…फिर समझाई ये बात

Life Management: साधु ने युवक को 2 चीज दी जिससे वो सफल व्यापारी बन गया…जानिए क्या थीं वो 2 चीजें?

Life Management: राजा ने अंजाने में ब्राह्मणों को जहरीला खाना खिला दिया, सभी मर गए…यमराज ने किसे दी इसकी सजा?

Life Management: पत्नी ने पति को खाने के लिए जली हुई रोटियां दे दी, जैसे ही पति ने देखा तो…फिर क्या हुआ?

Life Management: पागल से डरकर एक आदमी भागा, लेकिन रास्ता बंद होने से वो फंस गया…इसके बाद पागल ने क्या किया?

Life Management: गुस्सैल युवक को पिता ने दिया एक काम, इसके बाद कम होने लगा उसका गुस्सा, कौन-सा था वो काम?

Life Management: पानी में मेंढक को डालकर जब बर्तन स्टोव पर रखा गया तो इसके बाद क्या हुआ, क्या वो बाहर कूदा?

Life Management: किसान और कुत्ता घर पहुंचे, संत ने पूछा “कुत्ता हांफ क्यों रहा है?” किसान ये दिया ये जवाब

Life Management: आश्रम से सामान उठाकर चोर जाने लगा तो संत की नींद खुल गई…संत ने चोर को सामने देख क्या किया?

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Atul Subhash Case: जज रीता कौशिक भी घिरेंगी! बड़े एक्शन की प्लानिंग कर रही पुलिस
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने