गुरु ने शिष्य को पानी लाने कहा, झरने का पानी गंदा देख वो लौट आया, गुरु ने उसे दोबारा भेजा तब क्या हुआ?

जीवन अनिश्चिताओं से भरा है। कई बार स्थितियां बहुत विकट बन जाती है तो कभी सहज। अक्सर लोग विकट परिस्थितियों से घबराकर भागने की कोशिश करते हैं या फिर कोई गलत निर्णय ले लेते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए।

उज्जैन. मुश्किल स्थिति आने पर धैर्य से काम लेना चाहिए और समय आने पर उचित निर्णय लेना चाहिए। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है कि विषम परिस्थितियों से घबराना नहीं चाहिए और उचित समय आने का इंतजार करना चाहिए।


ये भी पढ़ें- जंगल में शेर अपाहिज लोमड़ी को खाना दे रहा था, युवक ने ये देखा और खुद को कमरे में बंद कर लिया, जानिए क्यों?

जब गुरु ने शिष्य को पानी लाने को कहा

एक बार गुरु अपने शिष्यों के साथ जंगल के बीच से गुजर रहे थे। चलते-चलते गुरु को प्यास लगी। उन्होंने अपने सबसे प्रिय शिष्य से कहा कि ”यहीं पास में एक झरना है, वहां जाओ और पानी लेकर आओ।”
गुरु के कहने पर शिष्य उनकी बताई गई जगह पर गया और उसने देखा कि झरने का पानी तो बहुत गंदा है। ये देखकर वो वापस लौट आया और गुरु को पूरी बात बताई और ये भी कहा कि “ मैं किसी दूसरे झरने से पानी लेकर आता हूं।”
गुरु ने कहा “यहां आस-पास और कोई पानी का अन्य स्त्रोत नहीं है। इसलिए तुम फिर से उसी झरने पर जाओ, अब तक उसका पानी साफ हो गया होगा, जाकर ले आओ।”
शिष्य फिर से उसी झरने पर गया, लेकिन पानी अब तक मटमैला ही था। वो पुन: अपने गुरु के पास लौट आया। कुछ देर रुकने के बाद गुरु ने पुन: शिष्य को उसी झरने पर पानी लेने भेजा। लेकिन अबकी बार पानी थोड़ा साफ था, लेकिन पीने लायक नहीं था। शिष्य ने कुछ देर इंतजार किया तो पानी एकदम साफ और पीने लायक हो गया।
शिष्य ने पानी अपने बर्तन ने भरा और गुरु के पास लौट आया। गुरु ने शिष्य से पूछा कि “इस बार तुमने काफी देर लगा दी।”
शिष्य ने कहा कि “अबकी बार जब मैं झरने पर गया तो पानी थोड़ा साफ तो था, लेकिन पानी योग्य नहीं था। पानी को पूरी तरह साफ होने तक मैंने इंतजार किया, इसके बाद ही मैं पानी भरकर ला पाया।”
गुरु ने शिष्य को समझाया कि “जीवन में भी कई बार ऐसी परिस्थिति बन जाती है जब हमें कोई रास्ता नहीं सूझता। उस समय परिस्थितियों को समझते हुए धैर्य से काम लेना चाहिए। और परिस्थितियों के अनुकूल होने पर उचित निर्णय लेना चाहिये।”
शिष्य को गुरु की बात समझ आ चुकी थी।

ये भी पढ़ें- दो दोस्तों में विवाद हो गया, गुरु ने इस अनोखे तरीके से उन्हें समझाया कि बोले गए अपशब्द वापस नहीं आते
 

Latest Videos

निष्कर्ष ये है कि…
लाइफ में जब भी कोई मुसीबत आए तो उससे भागना नहीं चाहिये। स्थिति सुधरने का इतंजार करना चाहिए, उसके बाद हो कोई निर्णय लेना चाहिए। जल्दबाजी में लिए गए निर्णय गलत साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें... 

जब 2 दिन भूखा रहने के बाद राजा के बेटे को समझ में आ गया जिंदगी का असली सच


पिता और बेटा गधे पर बैठकर जा रहे थे, लोगों ने कहा ’कितने निर्दयी है, दोनों पैदल चलने लगे…फिर क्या हुआ?

भिखारी ने सेठ से पैसे मांगे, सेठ ने कहा “बदले में तुम मुझे क्या दोगे? ये सुनकर भिखारी ने क्या किया?

पिता को कपड़े सीते देख बेटे ने पूछा “आप कैंची पैरों में और सुई टोपी में क्यों लगाते हैं? पिता ने बताई खास वजह

एक व्यक्ति ने दुकान पर बाल कटवाए और बोला “दुनिया में नाई होते ही नहीं है”…जानिए इसके पहले और बाद में क्या हुआ?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts