Shraddh Paksha 2022: इन 3 पशु-पक्षी को भोजन दिए बिना अधूरा माना जाता है श्राद्ध, जानें कारण व महत्व

Shraddh Paksha 2022: हिंदू धर्म में श्राद्ध का विशेष महत्व बताया गया है। श्राद्ध से जुड़े कई नियम में धर्म ग्रंथों में बताए गए हैं। श्राद्ध करते समय इन बातों का सभी लोग ध्यान रखते हैं। इस बार श्राद्ध पक्ष 25 सितंबर तक रहेंगे। 
 

उज्जैन. श्राद्ध (Shraddh Paksha 2022) से जुड़े कई नियम हैं जो पुरातन समय से चले आ रहे हैं। उन्हीं में से एक नियम ये भी है कि श्राद्ध के भोजन से गाय, कौए और कुत्ते के लिए भोजन जरूर निकाला जाता है। इन पशु-पक्षियों को भोजन दिए बिना श्राद्ध अधूरा माना जाता है। इन तीनों पशु-पक्षियों का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है, इसिलए इन्हें श्राद्ध का भोजन करवाने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। आगे जानिए गाय, कौए और कुत्ते को श्राद्ध का भोजन क्यों दिया जाता है…

यम का प्रतीक हैं कौए
धर्म ग्रंथों के अनुसार, कौआ यम का प्रतीक है, जो दिशाओं का फलित (शुभ अशुभ संकेत बताने वाला) बताता है। इसलिए श्राद्ध का एक अंश इसे भी दिया जाता है। कुछ ग्रंथों में कौओं को पितरों का स्वरूप भी बताया गया है। एक मान्यता है भी कि श्राद्ध का भोजन कौओं को खिलाने से पितृ देवता प्रसन्न होते हैं और श्राद्ध करने वाले को आशीर्वाद देते हैं। कई ग्रंथों में कौए से जुड़ी कथाएं भी पढ़ने को मिलती हैं। एक बार देवराज इंद्र के पुत्र जयंत ने भी कौए का रूप धारण किया था।

Latest Videos

वैतरणी नदी पार करवाती है गाय
धर्म ग्रंथों के अनुसार, जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसकी आत्मा पितृ लोक तक जाती है। इस बीच में वैतरणी नाम की एक नदी पड़ती है जिसे गाय की पूंछ पकड़कर पार किया जाता है। जो लोग गाय की सेवा करते हैं और उन्हें भोजन देकर प्रसन्न रखते हैं वे ही वैतरणी नदी पार कर पाते हैं। इसलिए श्राद्ध के भोजन का एक अंश गाय को भी दिया जाता है। गाय को भोजन देने से सभी देवता तृप्त होते हैं। 

यमराज का पशु है कुत्ता
धर्म ग्रंथों में कुत्ते को यमराज का पशु माना गया है। इसलिए श्राद्ध के भोजन का एक अंश इसको देने से यमराज प्रसन्न होते हैं। शिवमहापुराण के अनुसार, कुत्ते को रोटी खिलाते समय बोलना चाहिए कि- यमराज के मार्ग का अनुसरण करने वाले जो श्याम और शबल नाम के दो कुत्ते हैं, मैं उनके लिए यह अन्न का भाग देता हूं। वे इस बलि (भोजन) को ग्रहण करें। इसे कुक्करबलि कहते हैं।


ये भी पढ़ें-

Shraddha Paksha 2022: कब से कब तक रहेगा पितृ पक्ष, मृत्यु तिथि पता न हो तो किस दिन करें श्राद्ध?

Shraddha Paksha 2022: 10 से 25 सितंबर तक रहेगा पितृ पक्ष, कौन-सी तिथि पर किसका श्राद्ध करें?

Shraddha Paksha 2022: श्राद्ध का पहला अधिकार पुत्र को, अगर वह न हो तो कौन कर सकता है पिंडदान?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी