AUTO SECTOR में आज से 4 बड़े बदलाव, जानें आपकी जिंदगी पर क्या होगा असर?

आज से सेकेंड हैंड कार खरीदने और बेचने का नियम भी बदल गया है। सेकेंड हैंड कार खरीदने और बेचने वाले डीलरों की प्रामाणिकता की पहचानके लिए नया नियम लाया गया है। इस नियम के अनुसार, डीलरों की सही पहचान के लिए एक विशेष सर्टिफिकेट देना होगा।

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 31, 2023 1:29 PM IST / Updated: Apr 01 2023, 09:07 AM IST

ऑटो डेस्क : आज से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो गई है। कई बड़े बदलाव आज से देखने को मिल रहे हैं। ऑटो इंडस्ट्री (Auto Industry) भी इन बदलावों से अछूता नहीं है। 1 अप्रैल से ऑटो सेक्टर में चार नियम बदल गए हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये बदलाव और इसका असर आपकी जिंदगी पर क्या होगा?

1. BS6 Phase 2

आज से BS6 फेज 2 की शुरुआत हो गई है। इसमें रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म लागू कर दिया गया है। ऑटोमोबाइल कंपनियों को अपनी पेट्रोल-डीजल गाड़ियों में अपडेट करना होगा। इसके तहत RDE डायग्नोस्टिक डिवाइस और प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्टर वाहन में शामिलि होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि कंपनियों को मौजूदा असेंबल को बदलना पड़ेगा। इससे डेवलप कॉस्ट में इजाफा होगा और इसका सीधा अशर वाहनों की कीमत पर पड़ेगा।

क्या है रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स

रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) लागू होने से गाड़ियां सड़क पर दौड़ रही हैं तो उन्हें रियल लाइफ कंडीशन में एमिशन के नियमों पर खरा उतरना होगा। सड़कों पर ही गाड़ियों की RDE टेस्टिंग होगी। इसमें देखा जाएगा कि गाड़ी के धुएं में पोल्यूटेंट्स तय मात्रा से ज्यादा तो नहीं निकल रहा है। दूसरी तरफ सड़क पर आने से पहले नई गाड़ियों को RDE सर्टिफिकेशन लेना अनिवार्य होगा। गाड़ियों को पोर्टेबल एमिशन मेजरमेंट सिस्टम भी लैस किया जाएगा। इससे वाहनों के धुएं की जांच रियल टाइम में होती रहेगी।

2. आज से बंद हो गई 17 गाड़ियां

प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए सरकार ने आज से नया उत्सर्जन मानदंड मतलब BS6 Phase 2 लागू कर दिया है। इसके आने से कई गाड़ियों की बिक्री नहीं हो पाएगी। वाहन निर्माता कंपनियों के साथ-साथ कस्टमर्स पर इसका प्रभाव पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जो गाड़ियां बंद होने जा रही हैं, उनकी कीमतें कम थीं। नए नॉर्मस से ये गाड़ियां अपडेट होकर लॉन्च होगी और इनकी कीमतें बढ़ जाएंगी।

ये गाड़ियां अब नहीं दिखाई देंगी

टाटा अल्ट्रोज डीजल, महिंद्रा मराजो, महिंद्रा अल्टुरस जी, महिंद्रा केयूवी 100, स्कोडा ऑक्टेविया, स्कोडा सुपर्ब, मारुति सुजुकी ऑल्टो 800, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल, हुंडई i20 डीजल, हुंडई वरना डीजल, रेनो क्विड 800, निसान किक्स, होंडा सिटी 4th Gen, होंडा सिटी 5th Gen डीजल, होंडा अमेज डीजल, होंडा जैज और होंडा डब्ल्यूआर-वी हैं।

3. आज से महंगी हो गई ये गाड़ियां

BS-6 फेज 2 लागू होने के बाद आज से कई गाड़ियां महंगी हो गई हैं। मारुति से लेकर टाटा तक ने अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी हैं। कार की कीमतें मॉडल के अनुसार बढ़ेंगी। होंडा कार्स (Honda Cars), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) समेत कई कार कंपनियों ने कीमतों में इजाफा कर दिया है। टाटा ने अपनी कमर्शियल व्हीकल्स के दाम भी बढ़ा दिए हैं।

4. सेकेंड हैंड कार

आज से सेकेंड हैंड कार खरीदने और बेचने का नियम भी बदल गया है। सेकेंड हैंड कार खरीदने और बेचने वाले डीलरों की प्रामाणिकता की पहचानके लिए नया नियम लाया गया है। इस नियम के अनुसार, डीलरों की सही पहचान के लिए एक विशेष सर्टिफिकेट देना होगा। जिसमें गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, नवीनीकरण, फिटनेस सर्टिफिकेट, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एनओसी, ट्रांसफर सर्टिफिकेट शामिल है। केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के पार्ट III में बदलाव किया गया है।

इसे भी पढ़ें

Lamborghini Urus S से Maruti Jimny तक...अप्रैल में लॉन्च हो सकती हैं ये दमदार कारें, देखें Photos

 

Kia Seltos से Tata Harrier तक...6 Upcoming SUVs की खूबियां और फोटोज, यहां देखें

 

 

Share this article
click me!