AVATR E11 कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। ये मिड साइड एसयूवी है। एक बार चार्ज करने पर यह बेरोकटोक 700 किमी. तक का सफर तय करती है। इसकी स्पीड भी कमाल की है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी मात्र 4 सेकेंड्स में 100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।
ऑटो डेस्क। चीन लगातार नई टेक्नालॉजी विकसित कर रहा है। चीन की दुनिया का प्रोडक्शन हब माना जाता है। वहीं इस देश में तीन ऑटोमोबाल कंपनियों (automobile companies ) ने मिलकर 700KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बनाई है। अभी तक इतने अधिक बैटरी बैकअप की कार नहीं आई है। वहीं हुवावे, सीएटीएल और चांगेन ऑटोमोबाइल (HUAWEI, CATL and CHANGEN Automobiles) जैसी तीन कंपनियों ने मिलकर ये कारनामा कर दिखाया है।
4 सेकेंड्स में 100kmph की रफ्तार
AVATR E11 पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये मिड साइड एसयूवी है। एक बार चार्ज करने पर यह बेरोकटोक 700 किमी. तक का सफर तय करती है। इसकी स्पीड भी कमाल की है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी मात्र 4 सेकेंड्स में 100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इतने कम समय में अधिकतम स्पीड हासिल करने में भी इस इलेक्ट्रिक कार ने रिकॉर्ड बनाया है।
स्लीक शेप में तैयार किया गया कार का डिजाइन
AVATR E11 इलेक्ट्रिक कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस मिड साइज एसयूवी में स्प्लिट हेडलाइट्स के साथ पूरे बॉडी में स्मूद लाइन्स और फ्रंट में minimalistic look दिया गया है, जो ऑफीशियल लोगों का खासा पसंद आएगा। मिड साइज की एसयूवी की लंबाई 4.8 मीटर है। इस डोर हैंडल्स आपको दिखाई नहीं देते हैं। इसमें स्लीक टेल लाइट्स दी गई हैं।
35 लाख रुपये में होगी उपलब्ध
AVATR E11 को 300,000 युआन भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 35 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कार का प्रोडक्शन और डिलीवरी मार्च 2022 तक शुरु किए जाने की संभावना जताई गई है। एक्सपर्ट की मानें तो तीन कंपनियों का वेंचर Avatar जल्द ही कुछ और चौंकाने वाले नए प्रोडक्ट बाजार में ला सकते हैं। उम्मीद है कि कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्शन में नए कीर्तिमान गढ़ सकती है ।
ये भी पढ़ें-
आ गई Repsol Honda Team Edition, नए मॉडल में किए गए बड़े बदलाव, देखें इसके शानदार फीचर
अब आ रहा New Maruti Celerio का CNG वेरिएंट, देखें इसके धांसू फीचर्स और दमदार इंजन
PQWL, GNWL, PNR, WL, RSWL रेलवे में इन शॉर्टफॉर्म का क्या है Meaning, देखें पूरी डिटेल
Renault Kiger कारों के इन 23 वेरिएंट्स की है जबरदस्त डिमांड, कीमत इतनी कम की आप भी कर देंगे बुक
ओला के सीईओ Bhavish Aggarwal ने क्यों कहा- अब रुलाओगे क्या, देखें कैसी रही Ola S1 की Ride