Benelli TRK 800 : अग्रेसिव लुक के साथ पेश की गई Adventure bike, देखें इसके बेमिसाल फीचर्स

EICMA 2021 ऑटो शो में Benelli TRK 800 को पेश किया गया है। इस बाइक में 54cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 75 bhp का पावर और 67 Nm का टॉर्क क्षमता का है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से अटैच किया गया है। 

ऑटो डेस्क। इटली की वाहन निर्माता कंपनी Benelli (बेनेली) ने 2021 EICMA शो में TRK 800 एडवेंचर मोटरसाइकिल (ADV) को रिवील किया है। कंपनी ने इससे पहले Benelli TRK 800 (बेनेली टीआरके 800) की टीजर तस्वीरें शेयर की थी। बाइक में ADV के सभी फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस बाइक को काफी अग्रेसिव लुक दिया गया है। Benelli TRK 800 बाइक को रफ-टफ डिजाइन किया गया है। युवाओं को ऐसी मोटरसाइकिल बेहद पसंद आती हैं, इसमें मौजूदा समय के सभी आधुनिक फीचर्स शामिल किए गए हैं। 

जबरदस्त फीचर्स बनाते हैं बाइक को खास
TRK 800 एडवेंचर मोटरसाइकिल में फुल-एलईडी हेडलैंप, 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल विंडशील्ड, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट और नक्कल गार्ड दिए गए हैं। इस बाइक में 19-इंच/17-इंच स्पोक बेस्ड एल्यूमीनियम व्हील्स दिए गए हैं। इस बाइक में में ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं जो आपको टेंशन फ्री रखते हैं।

Latest Videos

इंजन और पावर
Benelli TRK 800 में 754cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 75 bhp का पावर और 67 Nm का टॉर्क क्षमता का है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से अटैच किया गया है। ये slip/assist clutch के साथ आता है। यही इंजन Benelli Leoncino 800 (बेनेली लियोनसिनो 800) में भी इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में 50 mm USD की फुल एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क और प्रीलोड और रिबाउंड एडजस्टेबिलिटी के साथ एक रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है। 

साल 2022 में भारत में होगी लॉन्च
इस बाइक को ड्यूल 320 mm रोटर्स अप-फ्रंट और एक सिंगल 260 mm रोटर से लैस किया गया है, जो ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूत बनाते हैं। TRK 800 में 211 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसकी सीट की ऊंचाई 834 mm है। मोटरसाइकिल का टोटल वेट 226 KG है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक  Benelli TRK 800 अगले साल भारत में लॉन्च की जा सकती है। 
ये भी पढ़ें- 
भारत में Oppo, Realme करेंगी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च, Trademark के लिए किया अप्लाई, देखें बेस्ट
अब प्रायवेट कंपनियां चलाएंगी भारत गौरव ट्रेन, थीम बेस ट्रेनों का होगा संचालन, railway Minister ने बताया
Unfit गाड़ियों को किया जाएगा कबाड़, Nitin Gadkari ने शुरू किया Maruti का वाहन स्क्रैपेज प्लांट
2021 Audi Q5 Launch : मर्सिडीज GLC, BMW X3 को देगी कड़ी टक्कर, कीमत 58.93 लाख से शुरु
Hyundai India ने पेश किया Alcazar का टॉप वेरिएंट, SUV में मिलेगी प्योर एयर, ऑटो क्लाइमेट

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता