2022 Audi Q7 की बुकिंग विंडो हुई ओपन, दो ट्रिम्स में इस महीने हो रही लॉन्च, देखें इसके धांसू फीचर्स

2022 Audi Q7  इस महीने के अंत तक एक नए इंजन के साथ भारत में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऑडी ने 2022 Q7 फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग राशि 5 लाख तय की है। इसमें three-row दी जाएंगी। 

ऑटो डेस्क। ऑडी इंडिया (Audi India) ने आधिकारिक तौर पर आगामी 2022 क्यू7 एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, ये बिल्कुल नए अवतार में भारत में वापसी के लिए तैयार है। 7 सीटर एसयूवी को इस महीने के अंत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। ऑडी ने अपनी आगामी 2022 क्यू7 फेसलिफ्ट एसयूवी के लिए आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी है। तीन-पंक्ति (three-row) वाली लक्ज़री SUV  इस महीने के अंत तक एक नए इंजन के साथ भारत में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऑडी ने 2022 Q7 फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग राशि 5 लाख तय की है।

दो ट्रिम्स में होगी उपलब्ध
Q7 लॉन्च होने पर दो ट्रिम्स - प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी - में उपलब्ध होगा। नई Q7 का मुकाबला BMW X7, Mercedes-Benz GLS, Volvo XC90 और Land Rover Discovery से होगा। सेकंड जनरेशन की Q7 फेसलिफ्ट एसयूवी Q5 फेसलिफ्ट एसयूवी के अपग्रेड के साथ वापसी करने के महीनों बाद भारतीय बाजारों में एंट्री करेगी। ऑडी ने भारतीय बाजारों से Q7 को बीएस 6 उत्सर्जन नियम की वजह से हटा लिया था।  

Latest Videos

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हो रहा प्रोडक्शन
2022 Q7 का उत्पादन  महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad facility in Maharashtra) में किया जा रहा है। इस महीने के अंत में लॉन्च होने से पहले ही इस SUV का देश भर के कई डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है।

लुक में बड़ा बदलाव
नए अवतार में आ रही, ऑडी क्यू7 का फेसलिफ्ट वर्जन का एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर में भी काफी बड़ें चेजेंस किए गए हैं। इसके केबिन के अंदर भी कई कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं। इसमें  नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट फेस दिया जा रहा है। इसमें नई सिग्नेचर डे-टाइम रनिंग लाइट्स, क्रोम फ्रेम के साथ फिर से डिज़ाइन की गई ग्रिल, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स (Matrix LED headlamps) शामिल हैं। बड़े एयर इंटेक के साथ एक नया बम्पर भी है और साथ ही अलॉय व्हील्स के नए सेट भी हैं। पीछे की तरफ, Q7 क्रोम ट्रिम के साथ ट्वीड एलईडी टेल लाइट्स के साथ आएगा।

3.0-लीटर V6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
Q7 फेसलिफ्ट एसयूवी में सबसे बड़ा और सबसे बड़ा बदलाव इसके हुड के तहत किया गया है। SUV में नया 3.0-लीटर V6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, ये आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन अधिकतम 340 hp की पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह 6 सेकंड से भी कम समय में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है। Q7 फेसलिफ्ट भी स्टैण्डर्ड क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम (Quattro all-wheel-drive) के साथ पेश की जा रही है। 

 नवंबर में लॉन्च की क्यू5 SUV
ऑडी ने पिछले साल नवंबर में अपनी क्यू5 एसयूवी लॉन्च की है, वहीं दिसंबर 2021 में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है। वहीं एक महीने के भीतर, कंपनी फिर से एक और कार Q7 SUV लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस साल कई लग्जरी और मिड सेगमेंट की कारें लॉन्च करने जा रही है। वहीं कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑडी इस साल भारत में अपनी बिक्री दो अंकों में बढ़ने की उम्मीद कर रही है। कंपनी के पास इस साल कुछ शानदार प्रोडक्ट  हैं। ऑडी अगले महीने अपनी बहुप्रतीक्षित Q7 SUV भी लाने जा रही है।

क्यू5 की डिलीवरी हो गई शुरू
ढिल्लन ने यह भी कहा कि ऑडी ने पिछले साल नवंबर में अपनी क्यू5 एसयूवी लॉन्च की और दिसंबर में इसकी डिलीवरी शुरू हुई, और एक महीने के भीतर, कंपनी फिर से एक और प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है। उन्होंने आगे कहा, "इन दो मॉडलों के साथ जो पिछले साल पूरे साल उपलब्ध थे, मैं इस वर्ष में भी ग्रोथ के बारे में काफी confident and positive हूं।"

बिक्री में दस फीसदी से अधिक का इजाफा होगा
बीते साल लॉन्च किए गए मॉडल के साथ इस साल नए प्रोडक्ट के साथ, कंपनी को उम्मीद है कि उसकी बिक्री दो अंकों को छूने जा रही है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन (Audi India Head Balbir Singh Dhillon) ने पीटीआई की रिपोर्ट को बताया कि अगर कोविड -19 ऑटो सेक्टर के समक्ष दिक्कत खड़ी नहीं करता है तो कंपनी अपने सैलिंग में दोहरे अंकों की वृद्धि निश्चित तौर पर करने जा रही है। उन्होंने कहा, 'हम आगे बढ़ते रहेंगे क्योंकि अगर आप देखें तो पिछले साल हम 101 फीसदी बढ़े हैं।'

इस साल लॉन्च होंगी शानदार कारें 
ऑडी इंडिया हेड ने जानकारी दी कि इस साल भी कुछ और नई बेहतरीन कारें बाजार में उतारी जाएंगी। जर्मन ऑटोमेकर ने भारत के ग्राहकों के लिए सॉलिड प्लान तैयार किया है। ढिल्लन ने ने कहा, "यह साल हमारे लिए (नए लॉन्च के मामले में) काफी महत्वपूर्ण वर्ष होगा।"

बीते साल लगभग दुगुनी कारों की सेल
ऑडी इंडिया ने हाल ही में अपनी last year की बिक्री की ऐलान करते हुए कहा कि उसने पिछले वर्ष में 1,639 यूनिट्स की तुलना में देश में 3,293 इकाइयां बेचीं। हालांकि, कंपनी कोविड -19 मामलों के ताजा उछाल और इसके प्रभाव के बारे में सतर्क है। ऑडी इंडिया हेड ने कहा कि “ये निश्चित रूप से हमारे कोरोना की वजह से व्यवसाय प्रभावित होता है, क्योंकि ग्राहक हमारे डीलरशिप की यात्रा करने से सावधान रहते हैं। इसलिए, निस्संदेह इन लॉकडाउन का negative impact पड़ता है, लेकिन इस समय परिस्थितियां नियंत्रण में हैं। वहीं कम से कम, जो साल गुजरा वह वाकई अच्छा था," । 
ये भी पढ़ें-
Maruti पेश करेगी Brezza का CNG वेरिएंट, देखें इस साल कब होगी लॉन्च,देखें नई ब्रेजा के देखें फीचर्स
पिछले साल इस देश में 71 हजार ईवी कार भी नहीं बेच सका वोक्सवैगन, बताया यह कारण
Maruti Jimny Suv की लॉन्चिंग की डेट आ रही नजदीक, देखें इसके शानदार फीचर्स और कीमत
Royal Enfield पर कुछ मिनटों में 90 फीसदी मिलेगा लोन, ब्याज दर इतनी कम कि अभी कर देंगे बुक, देखें पूरी
Suzuki का बड़ा कारनामा, भारत में 60 लाख टू व्हीलर का किया प्रोडक्शन, देखें लेटेस्ट मॉडल की खूबियां

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh