कार या बाइक का VIP नंबर आजकल ट्रेंड में चल रहा है। हर कोई खुद को अलग दिखाने के लिए लकी नंबर या मनपसंद रजिस्ट्रेशन नंबर अपनी गाड़ी के लिए चुनता है। ज्यादातर लोग फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर लेने की प्रॉसेस से अनजान हैं।
ऑटो डेस्क : क्या आप भी अपनी कार या बाइक के लिए VIP या फैंसी नंबर पाना चाहते हैं? अगर हां तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसका प्रॉसेस काफी आसान है। दरअसल, आजकल इस तरह के रजिस्ट्रेशन नंबर का ट्रेंड चल रहा है। कुछ कार मालिक अलग-अलग वजह से फैंसी नंबर चुनते हैं। वे अपने बर्थ डेट, सालगिरह या लकी नंबर को अपनी कार का नंबर बनाना चाहते हैं। अगर आप कार या बाइक खरीदने जा रहे हैं और उसके लिए पसंद का नंबर लेना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसके लिए क्या-क्या करना पड़ेगा?
गाड़ी के लिए VIP नंबर पाने की प्रॉसेस
इसे भी पढ़ें
गजब ! एक्सीडेंट होते ही अपने आप ही ठीक हो जाएगी कार, जानें कैसे?
जानें डिवाइडर से दूर क्यों चलानी चाहिए कार, क्या है लेन ड्राइविंग?