
ऑटो न्यूज. PMV launches India's most cheapest electric car EaS-E: जैसा कि हमने पहले ही बताया था कि 16 नवंबर को PMV देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार EaS-E लॉन्च करेगी तो आखिरकार यह कार अब लॉन्च हो चुकी है। बुधवार को मुंबई बेस्ड मैन्युफैक्चरर कंपनी PMV ने इस कार को लॉन्च करते हुए इसकी कीमत की जानकारी दी। यहां इस खबर में हम आपको बता रहे हैं इस EV कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में...
70 किमी प्रति घंटे की है टॉप स्पीड
- कंपनी का दावा है कि EaS-E फुल चार्ज हो जाने पर 200 किमी. की रेंज देगी।
- कार की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे की है।
- यह PMSM इलेक्ट्रिक मोटर से ऑपरेट की जाएगी जिसमें 10kw की पावर के साथ 500 Nm का टार्क भी मिलेगा।
- कार को IP67 रेटिंग के साथ 10 Kwh का लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी पैक मिला है।
मात्र 3 घंटे में हो जाती है फुल चार्ज
- इस इलेक्ट्रिक स्मार्ट कार को मोबाइल फोन के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है।
- इस कार में फ्रंटर और रियर ड्राइव करके दो ड्राइविंग मोड होंगे।
- फास्ट चार्जिंग की मदद से यह कार 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
- इस कार को 2 सीटर के तौर पर ही बनाया गया है। हालांकि, बैक सीट में आसानी से एक बच्चा एडजस्ट हो सकता है।
- इसमें क्लाइमेट कंट्रोल एसी के साथ रिमोट पार्किंग असिस्टेंट भी मिलेगा।
- इसके अलावा इंटीरियर्स में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल खास होंगे।
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फीट-फ्री ड्राइविंग, म्यूजिक कंट्रोल, ऑनबोर्ड नेविगेशन और कनेक्टेड स्मार्टफोन पर कॉल कंट्रोल जैसे फीचर्स
मात्र 2 हजार रुपए में होगी बुकिंग
- यह न सिर्फ देश की सबसे सस्ती EV कार है बल्कि देश की सबसे छोटी कार भी है।
- कस्टमर्स के लिए यह कार 11 कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है।
- कंपनी ने इसकी कीमत 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है।
- हालांकि यह कीमत मात्र शुरुआती 10 हजार ग्राहकों के लिए ही होगी।
- बता दें कि लॉन्चिंग से पहले ही इस गाड़ी को 6000 बुकिंग मिल चुकी हैं।
- इस कार को महज 2,000 रुपए में बुक किया जा सकता है।
- अगर आप भी इसे बुक करना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें...
कहीं अटक न जाए ATM में आपका पैसा, यहां जानें SBI ने कैश ट्रांजेक्शन रूल्स में क्या किए बदलाव
भारत के लिए सस्ती कारें बनाएगी Elon Musk की कंपनी Tesla, G20 समिट में शेयर किया प्लान
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi