Volkswagen की इस कार ने तो लूट लिया भारतीयों का दिल, 8 मार्च को लॉन्च कर रही एक और धांसू सेडान कार

फोक्सवैगन (Volkswagen) ने फरवरी 2021 की इसी अवधि की तुलना में पिछले महीने 84% की बिक्री वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने आगे कहा कि इसकी पॉजिटिव सेल की स्पीड को जल्द ही लॉन्च किए जाने वाले वोक्सवैगन वर्टस तक आगे बढ़ाया जाएगा जो कि 8 मार्च को वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार है।

ऑटो डेस्क, Volkswagen growth of 84% in last month : फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया (Volkswagen Passenger Cars India) ने बुधवार को घोषणा की कि उसने 2021 में इसी अवधि की तुलना में पिछले महीने 84% की बिक्री वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने कहा कि फरवरी महीने के लिए उसकी बिक्री के प्रदर्शन में जबरदस्त उछाल को new Taigun को मिली जबरदस्त रिस्पांस की वजह से है। ये कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में नए कारों में से एक है।

ये भी पढ़ें-  Skoda Slavia हुई लॉन्‍च, जानिए इस कार की कीमत और दामदार फीचर्स

फॉक्सवैगन वर्टस 8 मार्च 2022 को होगी लॉन्च

Latest Videos

फोक्सवैगन ने फरवरी 2021 की इसी अवधि की तुलना में पिछले महीने 84% की बिक्री वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने आगे कहा कि इसकी पॉजिटिव सेल की स्पीड को जल्द ही लॉन्च किए जाने वाले फॉक्सवैगन वर्टस तक आगे बढ़ाया जाएगा जो कि 8 मार्च को वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें- Skoda Slavia 28 फरवरी को हो रही लॉन्च, कीमत जाने बिना इतने हजार लोगों ने कर दिया बुक, देखें पूरी डिटेल

Taigun एसयूवी ने दिलाई बड़ी सफलता
शानदार सैलिंग परफारमेंस पर बात करते हुए फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक, आशीष गुप्ता (Ashish Gupta, Brand Director, Volkswagen Passenger Cars) ने कहा, “फरवरी’22 में कंपनी का दमदार प्रदर्शन भारतीय बाजार के लिए विकसित सही उत्पाद रणनीति (right product strategy) का एक प्रमाण है। यह ग्राहकों द्वारा ताइगुन जैसे फॉक्सवैगन प्रोडक्ट के लिए प्यार और सपोर्ट है जिसने इस तरह का रिजल्ट दिया है। हमें विश्वास है कि जल्द ही फॉक्सवैगन वर्टस को अन्वील किया जायेगा। 
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine war : ऑटो इंडस्ट्री को भारी नुकसान, कारों सहित एसेसरीज की बढ़ सकती हैं कीमतें 

लग्जरी कारों के साथ मुकाबला
VW Virtus वैश्विक मॉडल होगा जिसे पॉप्युलर Vento sedan को रिप्लेस के तौर पर  भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह मारुति सियाज, हुंडई वेरना (Maruti Ciaz, Hyundai Verna) के साथ-साथ सेगमेंट लीडर होंडा सिटी (Honda City) जैसे कारों के खिलाफ मजबूत प्रतिद्वंदी होगी। स्कोडा और वीडब्ल्यू (Skoda and VW ) दोनों भारत में स्लाविया और वर्टस  (Slavia and Virtus) जैसे उत्पादों के साथ सेडान कारों को आगे बढ़ा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- Tesla ने इलेक्ट्रिक कार Model S, Model X से हटाया रडार सिस्टम, Elon Musk ने क्यों उठाया ये कदम

परीक्षण के दौरान किया गया स्पॉट
पिछले कई महीनों में देश भर में फॉक्सवैगन की इस कार को टेस्ट रन पर देखा गया, फॉक्सवैगन सेडान MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, पिछले साल यहां लॉन्च हुई Taigun SUV भी इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। एक बार लॉन्च होने के बाद, सेडान बाजार में फॉक्सवैगन  वेंटो (Volkswagen Vento ) की जगह लेगी।

ये भी पढ़ें-  Nexon, Safari सहित Tata की कई कारों पर बंपर डिस्काउंट, फरवरी माह तक उठा सकते है छूट का फायदा, देखे

कैबिन स्पेस अधिक मिलेगा
डायमेंशनल रूप से, नई फॉक्सवैगन सेडान VW Virtus,  वेंटो की तुलना में अधिक लंबी और ज्यादा चौड़ी होने की संभावना है, जिसका अर्थ है कि यह कार का कैबिन स्पेस ज्यादा होगा, ये आरामदायक कार होगी। इसमें एलईडी हेड लाइट्स, डीआरएल, फ्रंट पर क्रोम ग्रिल बार, जैसे हाइलाइट्स मिलना लगभग तय हैं।

दमदार इंजन मिलेगा 
लॉन्च होने के बाद फॉक्सवैगन VW Virtus कार और स्कोडा स्लाविया में वही इंजन विकल्प मिल सकते हैं जो Taigun SUV में दिया गया है। इसमें  1.5-लीटर चार-सिलेंडर टीएसआई इकाई (tsi unit) और 1.0-लीटर TSI थ्री-सिलेंडर इंजन मिल सकता है।  ये इंजन छह-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड एटी और एक सात-स्पीड डीएसजी से अटैच होता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna