GIIAS 2021: All New Ertiga का नया अवतार, नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई MPV Car, देखें डिटेल

All New Ertiga में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।  FF Sport के फ्रंट में बिल्कुल नया Honeycomb Mesh Grill, स्पोर्टी बंपर, L-शेप्ड DRL और ड्यूल टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टार्ट-स्टॉप बटन के साथ कीलेस एंट्री, टोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।  
 

ऑटो डेस्क । मारुति की सहयोगी कंपनी सुजुकी (suzuki) ने अर्टिगा (Ertiga) का FF Sport मॉडल लॉन्च कर दिया है। Ertiga के अपडेट वर्जन में इस नया स्पोर्टी लुक देखने को मिला है। इसका लुक बदलने के लिए एक्सटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं। इसमें ब्रांड न्यू ग्रिल दिया गया है। वहीं अलॉय व्हील का मेकअप किया गया है। इसके अलावा इंटीरियर में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इसमें कई आधुनिक फीचर्स जोड़े गए हैं।  इंडोनेशिया में चल रहे हैं GIIAS 2021 में इसे लॉन्च किया गया है। 

न्यू Ertiga के फीचर्स में बड़ा बदलाव
All New Ertiga FF Sport के फ्रंट में बिल्कुल नया Honeycomb Mesh Grill, स्पोर्टी बंपर, L-शेप्ड DRL और ड्यूल टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसका लुक पहले से बिल्कुल जुदा हो गया है। भारत में इसके मौजूदा मॉडल से गाड़ी पूरी तरह बदल गई है। वहीं गाड़ी के अंदर भी काफी बदलाव देखने को मिलते हैं। इसके इंटीरियर में वुड इंसर्ट के साथ एक ऑल ब्लैक डैशबोर्ड और रेड स्टिचिंग के साथ black upholstery दी गई है। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टार्ट-स्टॉप बटन के साथ कीलेस एंट्री (बिना चाबी एंट्री ), स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।  

Latest Videos

सेफ्टी का रखा गया खास ध्यान
नई अर्टिगा में यात्रियों की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है।  MPV में सामने की दोनों सीट पर एयरबैग दिया गया है। वहीं इस कार में rear parking sensor, हिल होल्ड असिस्ट, fire extinguisher और ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके इंजन में कोई तब्दीली नहीं की गई है। इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 105 पीएस की पावर जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर एटी के साथ कनेक्ट किया गया है। ये एमपीवी कार फिलहाल इंडोनेशिया मार्केट में लॉन्च की गई है। वहीं  दिल्ली के एक्स शो रूम में मौजूदा मॉडल की  कीमत 796500 रुपए है। 

मारुति बनाती है एडवांस मॉडल XL6 
मारुति सुजुकी ने इस एफएफ स्पोर्ट ट्रिम को फिलहाल इंडिया के मार्केट में लॉन्च करने की योजना नहीं बनाई है। बता दें कि मारुति भारत में XL6 की सेल करती है, इस मॉडल को अर्टिगा के मुकाबले ज्यादा एडवांस वर्जन माना जाता है। भारत में मौजूद मॉडल में इसके दूसरी सीट पर 2 कैप्टन सीट्स और ब्लैक केबिन दिया गया है। जो इस कार को बेहद खास  बना देता है। 
ये भी पढ़ें-
Skoda की धांसू Enyaq इलेक्ट्रिक SUV में पूरी फैमिली के साथ करिये आरामदायक सफर, बैटरी डाउन होने
Indian Railway News : ट्रेन टिकटों का कम होगा किराया ! बुक हो चुकी टिकटों पर नहीं होगा Refund
Huawei ने 28 हजार रुपए से कम में किया LEQI Smart Electric Scooter लॉन्च, एक्सीडेंट से बचाएगी
Suzuki ला रही दमदार Burgman Electric Scooter, इसी महीने होगी लॉन्च, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
Volvo XC90 में मिलेगी प्योर एयर, Massage Function देगा स्पा पार्लर का अहसास, साउंड ऐसा की बस इसी

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना