लॉन्च से पहले नजर आ गई New Vitara Brezza, सनरूफ और Cruise control जैसे कई नए फीचर्स मिलेंगे, डीजल मॉडल बंद

 लॉन्च से पहले 2022 Maruti Suzuki Vitara Brezza की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई है। कार के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर सहित कई फीचर्स सामने आ गए हैं।  न्यू-जेनरेशन विटारा ब्रेजा की एक्सटीरियर डिजाइन बदली गई है। इसमें Dual-pod projector headlamp setup ऑफर किया गया है।

Contributor Asianet | Published : Nov 22, 2021 4:41 AM IST / Updated: Nov 22 2021, 10:17 AM IST

ऑटो डेस्क । मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है। इसके हर मॉडल को हाथों हाथ लिया जाता है। वहीं कंपनी ने अपने विभिन्न कार मॉडल  के अपडेट वर्जन लॉन्च कर रही है। मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग कार विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) को नए रुप रंग में पेश करने वाली है।  लॉन्च से पहले 2022 Maruti Suzuki Vitara Brezza की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई है। तस्वीरों में कार के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर सहित कई फीचर्स सामने आ गए हैं।  

कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza ने बनाया बिक्री रिकॉर्ड
कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza ने बीते साल इसी समय बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया था।। विटारा ब्रेजा ने अपनी कैटेगरी में सबसे कम समय में 5.5 लाख सेल का आंकड़ा पार किया था। वहीं ग्राहकों को लंबे समय से इसके  न्यू जेनेरेशन मॉडल का इंतजार है। देखें नए नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में क्या खूबियां शामिल की जा जा रही हैं। 

एक्सटीरियर और इंटीरियर
न्यू-जेनरेशन विटारा ब्रेजा में एक्सटीरियर डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें अब डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप (Dual-pod projector headlamp setup) ऑफर किया गया है। एसयूवी में LED DRL भी इंटीग्रेट किए जाएंगे। इसकी सिंगल स्लेट ग्रिल में दो यू आकार के chrome insert दिए जाएंगे। इसके साथ ही नया डुअल-टोन फ्रंट बम्पर, फॉग लाइट, और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग (Dual-tone front bumper, fog lights and black body cladding) होगी। इसके साइड प्रोफाइल में नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, नई रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट ए, बी, और सी-पिलर्स भी दिए जाएंगे। 

 शानदार फीचर्स मिलेंगे
पीछे की तरफ रियर वाइपर और वॉशर, नए रैप-अराउंड एलईडी टेल लाइट्स, ड्यूल-टोन रियर बम्पर और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ स्पॉइलर दिया गया है। इंटीरियर में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे जरूरी फीचर एडीशन में सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स तकनीक और एक बड़ा फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसमें रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, नया डैशबोर्ड और नए एसी वेंट भी दिए जाएंगे। 

इंजन और पावर
पेट्रोल विटारा ब्रेजा के पुराने मॉडल में K15B 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया था, इसके साथ में स्मार्टहाइब्रिड माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई थी। पेट्रोल विटारा ब्रेजा में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सुजुकी के 4 स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प दिया गया था। कार में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ मिलेगी। पेट्रोल विटारा ब्रेजा का इंजन 103bhp पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza ने बनाया था रिकॉर्ड 
बिक्री के मामले में बीते साल इसी समय  Vitara Brezza ने नया रिकॉर्ड बनाया था। विटारा ब्रेजा ने अपनी कैटेगरी में सबसे कम समय में 5.5 लाख सेल का आंकड़ा पार किया था।  कंपनी ने इस कार को साल 2016 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। यह कार 5 कलर ऑप्शन ग्रेनाइट ग्रे, टॉर्क ग्रे, पर्ल आर्कटिक ग्रे, प्रीमियम सिल्वर और ऑटम ऑरेंज में एवेलेबल है।

BS6 नॉर्म्स के चलते बंद किया था डीजल इंजन वेरियंट
मारुति सुजुकी की यह कार पहले डीजल इंजन के साथ आती थी। देश में BS6 नॉर्म्स लागू हो जाने के बाद कंपनी ने कार का डीजल इंजन वेरियंट बंद कर दिया। डीजल इंजन कार 1.3 लीटर DDis इंजन के साथ आती थी। यह 89bhp पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है। दिल्ली में मौजूदा मॉडल की एक्स शो रूम में इसकी शुरुआती कीमत  7,61500 रुपए है। बता दें कि मारूति अब केवल पेट्रोल,सीएनजी और इलेक्ट्रिक इंजन बेस्ड गाड़ियों पर ही फोकस कर रही है। 
ये भी पढ़ें-
BMW ने शुरु किया इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 का प्रोडक्शन, Modern technology का किया गया इस्तेमाल,
इस कंपनी ने एक साथ 3 नए Electric scooters किए लॉन्च, सिंगल चार्ज में मिलेगी 120 KM की रेंज
E-Rikshaw की low battery की समस्या होगी खत्म, Honda के स्वॉपिंग स्टेशन से मिलेगी फुली चार्ज्ड बैटरी
Ola Scooter की Test Ride, 1000 शहरों-कस्बों में मिलेगी सुविधा, देखें Electric scooter की पूरी डिटेल
Xpeng Motors लेकर आ रही G9 SUV, 5 मिनट की चार्जिंग में देगी 200km की रेंज

Share this article
click me!