Swift की माइक्रो SUV लाने की तैयारी, साल 2022 में धड़ाधड़ आएंगे ये मॉडल

Suzuki Swift Cross को कंपनी की ही इग्निस और व्रीजा मॉडल के मध्य के सेगमेंट में तैयार की जाएगा। इस पर जोरशोर से काम जारी है। कंपनी अगले साल भारत में अपनी 5-डोर जिम्नी भी लॉन्च कर सकती है। वहीं कंपनी बलेनो, सिएज, XL6 और अर्टिगा का भी  फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है।

ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी अपनी नई जेनरेशन Suzuki Swift लाने की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं इस बेहद पसंदीदा कार स्पोर्टी वर्जन Swift Sport भी लाया जा रहा है। इसे साल 2023 तक मार्केट में उतारा जा सकता है। वहीं एसयूवी गाड़ियों में मारूति पिछड़ रहीं थी, वहीं अब कंपनी इस सेगमेंट में एक नया धमाका करने जा रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस समय माइक्रो SUV को विकसित कर रही है। Bestcarweb.jp के अनुसार यह माइक्रो एसयूवी न्यू-जेनरेशन सुजुकी स्विफ्ट हैचबैच पर आधारित होगी, वेबासाइट का दावा है कि कंपनी इसे मार्केट में Suzuki Swift Cross के नाम से उतारेगी। 

टाटा को देगी टेंशन
Suzuki Swift Cross को कंपनी की ही इग्निस और व्रीजा मॉडल के मध्य के सेगमेंट में तैयार की जाएगी। इस पर जोरशोर से काम जारी है। हालांकि  इस मिड साइज एसयूवी की कब घोषणा होगी, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। भारत के लिहाज से देखा जाए तो इस तरह की एसयूवी टाटा ने लॉन्च की है, टाटा की माइक्रो SUV Punch की बंपर सैलिंग भी हुई है।  स्विफ्ट क्रॉस का वर्ल्ड प्रीमियर साल 2024 में किया जा सकता है। 

Latest Videos

129bhp पावर वाला इंजन
मिड साइज की अपकमिंग स्विफ्ट क्रॉस को न्यू जेनरेशन वाली स्विफ्ट हैचबैक से प्रेरित हो सकती है। इसमें ग्राउंड क्लियरेंस, स्किड प्लेट और हेवी प्लास्टिक क्लैडिंग ऑफर किया जा सकता है। इससे इसका लुक SUV जैसा दिखेगा। इसमें हैवी शीट मेटल का इस्तेमाल किया जा सकता है। सुजुकी स्विफ्ट क्रॉस में 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, इसमें 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इंजन 235Nm के टॉर्क और 129bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। 

 साल 2022 में सुजुकी लेकर आएगी कई शानदार कार
नई स्विफ्ट और स्विफ्ट क्रॉस के अलावा कंपनी नई SUV लाने की तैयारी कर रही है। इसमें बलेनो-बेस्ड क्रॉसओवर के साथ एक मिड-साइज एसयूवी है, जिसे कंपनी टोयोटा के साथ मिलकर बना रही है। कंपनी अगले साल भारत में अपनी 5-डोर जिम्नी भी लॉन्च कर सकती है। वहीं कंपनी बलेनो, सिएज, XL6 और अर्टिगा का भी  फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। वहीं ऑल्टो, विटारा ब्रेजा और स्विफ्ट के भी नए जेनरेशन मॉडल लेकर आने की तैयारी कर रही है। 

ये भी पढ़ें- 
भारत में Oppo, Realme करेंगी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च, Trademark के लिए किया अप्लाई, देखें बेस्ट
अब प्रायवेट कंपनियां चलाएंगी भारत गौरव ट्रेन, थीम बेस ट्रेनों का होगा संचालन, railway Minister ने बताया
Unfit गाड़ियों को किया जाएगा कबाड़, Nitin Gadkari ने शुरू किया Maruti का वाहन स्क्रैपेज प्लांट
2021 Audi Q5 Launch : मर्सिडीज GLC, BMW X3 को देगी कड़ी टक्कर, कीमत 58.93 लाख से शुरु
Hyundai India ने पेश किया Alcazar का टॉप वेरिएंट, SUV में मिलेगी प्योर एयर, ऑटो क्लाइमेट

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा