Pulsar N250 और Pulsar F250 में मिलता है दमदार इंजन, देखें इस बाइक को युवा आखिर क्यों करते हैं इतना पसंद

Bajaj  ने अपनी नई Pulsar 250 के दोनों मॉडल को एकदम नया लुक दिया है। इन बाइक्स को री-डिजाइन किया गया है। Bajaj Pulsar 250, DTS-i 4 स्ट्रोक ऑयल कूल्ड इंजन से ऑपरेट होती है।  ये BS-6 के स्टेंडर्ड के सामान है। इसमें 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2021 5:27 AM IST

ऑटो डेस्क । Bajaj Auto ने  Pulsar के दो वैरिएंट Pulsar N250 और Pulsar F250 बाजार में उतार दिए हैं। New Bajaj Pulsar 250 को डीलरशिप स्टोर पर बुक किया जा सकता है। Pulsar के सबसे पहले मॉडल की डिलीवरी 20 साल 6 NOV को शुरु हुई थी, कंपनी ने इसी दिन इन दोनों बाइक की बुकिंग आरंभ की थी। बजाज Pulsar 250 के दोनों वैरिएंट की टेस्ट ड्राइव भी करा रही है। 

न्यू Pulsar 250 को किया गया है रि-डिजाइन
Bajaj Auto ने अपनी नई Bajaj Pulsar 250 के दोनों मॉडल को एकदम नया लुक दिया है। इन बाइक्स को री-डिजाइन किया गया है। इस बाइक को बजाज ने नई ट्यूबलर फ्रेम चेसिस पर विकसित किया है। इसमें फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन फोर्क दिया गया है। वहीं रियर पर कंपनी ने नया मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दिया गया है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प बेहतर रोशनी देते हैं। इन्फिनिटी डिस्प्ले मीटिर रीडिंग, फ्यूल पोजीशन, स्पीड सहित कई चीजों की जानकारी देता है। 
 
दमदार इंजन बनाता है खास सवारी
Bajaj Pulsar 250,  DTS-i 4 स्ट्रोक ऑयल कूल्ड इंजनसे ऑपरेट होती है।  ये BS-6 के स्टेंडर्ड के सामान है। इसमें 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। इस बाइक में कंपनी ने 5-स्पीड ट्रांसमिशन मोड दिया है । इसमें सेमी डिजिटल मीटर दिया गया है । 300 मिमी फ्रंट और 230 मिमी रियर डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। 

1,000 से 5,000 रुपये तक का टोकन अमाउंट देकर  करें बुक 
बजाज पल्सर 250 को मिड सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए इंजन को ट्यून किया है, इसका टॉप-एंड शॉव होता है, जो पल्सर को और स्ट्रांग बनाता है। इस शानदार बाइक को बुक करने के लिए अधिकृत शोरूम (authorized showroom) में 1,000 से 5,000 रुपये तक का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। 
ये भी पढ़ें- 
भारत में Oppo, Realme करेंगी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च, Trademark के लिए किया अप्लाई, देखें बेस्ट
अब प्रायवेट कंपनियां चलाएंगी भारत गौरव ट्रेन, थीम बेस ट्रेनों का होगा संचालन, railway Minister ने बताया
Unfit गाड़ियों को किया जाएगा कबाड़, Nitin Gadkari ने शुरू किया Maruti का वाहन स्क्रैपेज प्लांट
2021 Audi Q5 Launch : मर्सिडीज GLC, BMW X3 को देगी कड़ी टक्कर, कीमत 58.93 लाख से शुरु
Hyundai India ने पेश किया Alcazar का टॉप वेरिएंट, SUV में मिलेगी प्योर एयर, ऑटो क्लाइमेट

Share this article
click me!